IED के साथ 13 नक्सली गिरफ्तार, बड़े हमले की फिराक में थे नक्सली

Naxalites Arrest: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने यहां 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
Naxalites Arrest: 13 नक्सली गिरफ्तार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच बस्तर में नक्सली बड़ा हमला करने की तैयारी में थे. आईईडी और विस्फोटक लेकर घूम रहे थे. पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. सुकमा के इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों ने कई राज खोले हैं.
Naxalites Arrest: पूछताछ में खुला राज
अमित शाह दो दिनों से बस्तर में हैं. इनके दौरे के बीच बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सोमवार को सुकमा जिले में पुलिस ने फिर से 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा ऐसे 13 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से पुलिस ने आईईडी सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो राज खोल दिया.
Naxalites Arrest: इस इलाके से किए गिरफ्तार
सुकमा जिले के ही तिम्मापुरम जंगल के पास 7 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें सोड़ी देवा पिता केसा, सोड़ी मनीष उर्फ हुर्रा, मड़कम सोनू, सोडी भीमा, हेमला जोगा, मड़कम नंगा सोड़ी भीमा हैं. दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार हुए नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
