Naxalite News Update : मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छ्त्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी के सैकड़ों नक्सली अब सरकार के सामने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की बात कह रहे हैं नक्सली एक जनवरी 2026 को हथियार छोड़कर सरेंडर कर देंगे. इसका ऐलान एक बार फिर से इस जोन के नक्सली लीडर अनंत ने कर दिया है. नक्सली अनंत ने एक बार फिर से एक पत्र जारी किया है. जिसमें उसने तीनों राज्यों की सरकार से अपील की है कि एक जनवरी 2026 तक सरकार ऑपरेशन रोक दें.
सरकार से अपील की
साथ ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छ्त्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री से कुछ दिनों तक नक्सल ऑपरेशन रोकने की अपील की है। इसके साथ ही तीनों राज्यों के गृहमंत्री या मुख्यमंत्री के सामने हथियार डालने की बात भी नक्सलियों ने की है।
read more :CG News : कैबिनेट मंत्री कश्यप बोले-छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा…
क्या है बाऊफेंग
बाऊफेंग वॉकी-टॉकी के समान होता है इसमें जंगल, पहाड़ या शहर की भीड़ में दो लोग बिना नेटवर्क के आपस में बात कर सकते है और इसमें लंबी दूरी में भी नेटवर्क आ जाता है और आसानी से बातचीत कर सकते है
Naxalite News Update : नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे
हीडमा के एनकाउंटर के बाद नक्सली लगातर सरेंडर कर रहे है और मुख्यधारा में लौट रहे है बस्तर जिले में ज्यादा संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे है
PLGA सप्ताह नहीं मनाने की कही बात
अनंत ने अपने साथियों से अपील की है कि वह इस प्रक्रिया के दौरान वे अपनी तमाम गतिविधियों को विराम दें। जोश और आवेश में आकर ऐसी कोई हरकत न करें जिससे इसमें व्यवधान उत्पन्न हो जाए। अनंत ने प्रेस नोट में कहा कि मैं एक बार दोहरा रहा हूं कि, इस बार हम PLGA सप्ताह नहीं मनाएंगे।
पहले 15 फरवरी तक समय मांगा था
बता दें कि नक्सलियों के एमएमसी जोन के प्रवक्ता ने हाल ही में एक पर्चा जारी किया था. जिसमें सरकार से 15 फरवरी तक का समय मांगा था. अब दोबारा पर्चा जारी कर एक जनवरी 2026 तक का समय मांगा है
