Naxalite surrenders will increase in front of MP CM: एमपी सरकार के प्रयास से अब प्रदेश के कई हिससे नक्सल मुक्त हो रहे है.. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में नक्सलियों के सरेंडर करने का सिलसिला जारी है…
अब इसे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है..

सबसे बड़ा सरेंडर माना जा रहा
जहा बालाघाट में केबी डिवीजन के 10 नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे.. बता दें की केबी डिवीजन के लीडर, 4 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल है.
यह एमपी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर माना जा रहा है…
4 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल
जानकारी के अनुसार बालाघाट में KB डिवीजन के लीडर कबीर अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे. और सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 4 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल है.
बालाघाट के पुलिस लाइन में आयोजित होगा
MCC जोन में कबीर पर 77 लाख का इनाम है. यह सभी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने समर्पण की कार्यवाही करेंगे. ये कार्यक्रम बालाघाट के पुलिस लाइन में आयोजित होगा.
Naxalite surrenders will increase in front of MP CM: नक्सली खामे को लेकर डेडलाइन जारी कर चुके

मध्य प्रदेश के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर है. केंद्र की मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.

और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नक्सली खामे को लेकर डेडलाइन जारी कर चुके हैं.
नक्सली सरेंडर करे नहीं तो उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा
Naxalite surrenders will increase in front of MP CM: अगले साल 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल मुक्त होने जा रहा हैं. वहीं MP के CM डॉ मोहन यादव भी अपने बयानों में कई बार कह चुके हैं कि मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सल मुक्त करना है.
नक्सली सरेंडर करे नहीं तो उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा.
READ MORE: Praneet More will be the winner of Bigg Boss 19:प्रणीत मोरे होंगे bigg boss 19 का विनर!
