Contents
जवानों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर,एक जवान घायल
विधानसभा चुनाव प्रभावित करने की थी साजिश
Naxalite encounter:छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया. सोमवार को गढ़चिरौली इलाके के भामरागढ़ तहसील में सी-60 कमांडो की 22 यूनिट और QAT की 2 यूनिट सर्चिंग में निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक जवान भी घायल हुआ है।
Naxalite encounter:मुठभेड़ में 5 नक्सील ढेर
दरअस जवानों को खबर मिली थी कि कई नक्सली कोपरशी तालुका भामरागढ़ वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं। वे आगामी विधानसभा को प्रभावित करने की साजिश रच रहे हैं। जैसे ही वे जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबल पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
Naxalite encounter: पुलिस ने सरेंडर की कहा तो बरसाई गोलियां
पुलिस टीम ने नक्सलियों से हथियार छोड़ने और आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन वे फायरिंग करते रहे। इसके बाद फायरिंग का जवाब देते हुए 5 नक्सलियों को मार गिराया। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।