पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में रुक-रुककर गोलीबारी जारी
Naxal Encounter Latest News:- छत्तीसगढ़ के सुकमा से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग की जा रही है. ये फायरिंग शनिवार सुबह से जारी है.

माओवादियों की मौजूदगी की थी खबर
यहां माओवादियों की उपस्थिति के सूचना पर सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया गया. डीआरजी और कोबरा टीमों की संयुक्त कार्रवाई जारी है. मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों पर सघन सर्चिंग जारी है. किस्टाराम थाना क्षेत्र का मामला है. सुकमा नक्सलियों का हार्डकोर ठिकाना माना जाता है. यहां बीते कई माह से सुरक्षाबलों की विशेष टीमें एंटी नक्सल ऑपरेशन (Sukma Police Operation)को अंजाम दे रही हैं. सूत्रों कि मानें तो बीते कुछ महीनों में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
दोनों तरफ से रुक रुक कर फायरिंग(Naxal Encounter Latest News)
सुकमा में नक्सल ऑपरेशन: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मिली जानकारी के मुताबिक थाना किस्टाराम क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति के सूचना मिली थी. जिसके बाद शुक्रवार को जिला सुकमा डीआरजी और कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए रवाना हुई. आज सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. दोनों ओर से रुक रुककर गोली बारी हो रही है.
बस्तर में साल 2025 में अब तक की मुठभेड़:
9 फरवरी को बीजापुर एनकाउंटर में जवानों ने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया था. मारे गए माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख का इनाम घोषित था.
3 फरवरी को कांकेर नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंडर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर
1 फरवरी को बीजापुर के गंगालूर में बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ. 8 नक्सली मारे गए
17 जनवरी बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के शव बरामद
6 जनवरी बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, ड्राइवर की मौत
5 जनवरी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद
Read More:-Sheopur Muslim Famliy: मुस्लिम परिवार ने कराया श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
