Contents
8 नक्सलियों को मार गिराया,एक जवान शहीद
Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में बड़ी नक्सली मुठभेड़छत्तीसगढ़ में नई सरकार के आते ही लाल आतंक का काम तमाम करने का काम भी जारी है.आज फिर सुरक्षा बल के जवानों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र राज्य के बार्डर पर नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है.पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.एनकाउंटर में जवानों ने 8 माओवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस मुठभेड़ में 1 जवान भी शहीद हो गया है और दो घायल हैं।
Watch this: शिवराज सिंह चौहान का किसानों के लिए बड़ा ऐलान
Naxali Encounter: अभी और बढ़ सकती है संख्या
Naxali Encounter: दरअसल सुरक्षाबल के जवानों को नारायणपुर के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से DRG और STF के करीब 1400 जवानों ऑपरेशन के लिए भेजे गए। जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने को घेर रखा है। एक दिन पहले भी जवानों की इस संयुक्त टीम के साथ दिनभर रुक-रुककर गोलीबारी हुई थी। अफसरों का कहना है कि जब जवान लौटेंगे तब और जानकारी मिल पाएगी।
Naxali Encounter: 6 महीने में 141 नक्सली ढेर
दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें नक्सलियों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में एक DVCM कैडर का कंपनी कमांडर था। जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
Naxali Encounter: जून माह में 12 नक्सली मारे गए
सुरक्षाबलों ने पिछले महीने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से BGL, बंदूक, नक्सल वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां, और विस्फोटक मिले।
Naxali Encounter: अप्रैल माह में 29 नक्सली ढेर
लोकसभा चुनाव से पहले कांकेर जिले के माड़ इलाके में 29 नक्सलियों को ढेर किया था।
Naxali Encounter: 29 अप्रैल को 10 नक्सली हुए थे ढेर
नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में 29 अप्रैल की सुबह DRG और STF के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में जिसमें 63 लाख के 10 नक्सली मारे गए थे।
Read More: इन एआई टूल यूज करने से बन जाएंगे ‘रजनीकांत’