Nawazuddin Siddiqui 51th Birthday: बॉलीवुड के फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एक्टिंग के चलते फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। इसका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव बुढ़ाना में एक किसान परिवार में 19 मई 1974 को हुआ था। वो आज 51 साल को हो चुके हैं। दुनिया भर में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले नवाज का सफर कभी आसान नहीं रहा। करियर की शुरुआत में उन्हें वॉचमैन की नौकरी करनी पड़ी। कभी-कभी सिर्फ बिस्किट खाकर दिन काटने पड़ते थे।
एक्टर ने संघर्ष के बाद भी नहीं छोड़ा सपना…
नवाज ने हमेशा एक्टिंग को ही अपना मकसद बनाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि-
“मैं प्लान बी बना ही नहीं सकता था क्योंकि मुझे कोई दूसरा काम नहीं आता था। मुझे भरोसा था कि आज नहीं तो 50 साल के बाद सक्सेस जरूर मिलेगी। मैं सक्सेसफुल होता या न होता, मुझे एक्टिंग ही करनी थी। सफलता हासिल करना मेरे दिमाग में नहीं था।”

एक्टिंग की पढ़ाई और ‘अंधा’ बनने का किस्सा..
नवाज ने पहले लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी और फिर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से अभिनय सीखा। लखनऊ में पढ़ाई के दौरान वे एक साल तक सस्ती सब्जी खरीदने के लिए अंधे बनने की एक्टिंग करते रहे ताकि सब्जी वाला उन्हें सस्ते में सब्जी दे दे।
गार्ड ने शूटिंग सेट में घुसने से रोका…
मुंबई आने के बाद भी नवाज को शुरुआती दिनों में काफी तिरस्कार झेलना पड़ा। फिल्म ‘तलाश’ की शूटिंग के दौरान उन्हें एक गार्ड ने सेट में घुसने से रोक दिया था क्योंकि वह उन्हें एक्टर मानने को तैयार नहीं था।
“मेरी शक्ल से लोग नफरत करते थे”- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाज ने कई बार अपने रंग और चेहरे को लेकर समाज से तिरस्कार झेला। उन्होंने बताया कि-
“एक इंटरव्यू के दौरान नवाज ने कहा – कुछ लोग मेरी शक्ल से नफरत करते हैं, पता नहीं क्यों? शायद इसलिए कि मैं बुरा दिखता हूं। मैं आईने में देखता हूं तो सोचता हूं कि इतनी खराब शक्ल लेकर फिल्म इंडस्ट्री में क्यों आया?”

गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बदली किस्मत…
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने नवाज की जिंदगी बदल दी। इस फिल्म में शानदार अभिनय के बाद उन्हें लगातार बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। शूटिंग के दौरान अनुराग ने उन्हें जमकर डांटा था, लेकिन नवाज ने रोल नहीं छोड़ा क्योंकि उन्हें भरोसा था कि ये किरदार उनकी जिंदगी बदल देगा।

निहारिका सिंह का नवाजुद्दीन पर आरोप…
#MeToo मूवमेंट के दौरान पूर्व मिस इंडिया अर्थ और एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने नवाज पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे। निहारिका ने दावा किया था कि नवाज ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी और वे कई लड़कियों को अलग-अलग कहानियां सुनाकर धोखा दे रहे थे।
“नवाज ने जबरन पकड़ लिया था” – निहारिका
निहारिका सिंह ने आरोप लगाया कि एक सुबह, जब वह घर पर अकेली थीं, नवाज रातभर शूटिंग से लौटे थे और पास में ही रहते थे। उन्होंने उन्हें नाश्ते के लिए बुलाया। निहारिका का दावा है कि-
“जब मैंने दरवाजा खोला, तो नवाज ने मुझे जोर से पकड़ लिया। मैंने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की, और काफी मशक्कत के बाद उनकी पकड़ से छूट पाई।”
‘कई लड़कियों के साथ रिश्ते में थे’ – निहारिका
निहारिका ने यह भी बताया कि नवाज एक साथ कई महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में थे और सबको अलग-अलग कहानियां सुनाते थे। उन्होंने कहा –
“नवाज का सपना था कि उनकी पत्नी भी परेश रावल या मनोज वाजपेयी की तरह मिस इंडिया या एक्ट्रेस हो।”
समय के साथ निहारिका को नवाज की सच्चाई समझ में आई और उन्होंने यह रिश्ता खत्म कर दिया।
नवाजुद्दीन को मिले आवार्ड…
एक्टर ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक आईफा पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार, और एक अंतर्राष्ट्रीय एमी के लिए नामांकन शामिल है. इसके अलावा, उन्हें अन्य पुरस्कारों जैसे कि गोल्डन ड्रैगन अवार्ड, OTTPlay Awards, और न्यूयॉर्क फेस्ट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

आलिया और नवाजुद्दीन के बीच इसलिए हुई थी दिक्कत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी से उनकी शादी 2009 में हुई थी। एक्टर अपनी पत्नी आलिया से कई बार अलग हुए और इस साल मार्च में फाइनली पैचअप कर लिया। आलिया ने दावा किया था कि उन्होंने कुछ साल पहले तलाक की अर्जी दी थी। आलिया ने बताया था कि उनके और नवाजुद्दीन के बीच किसी तीसरे इंसान की वजह से दिक्कतें शुरू हुई थीं, पर अब उन्होंने सुलह कर ली है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया की शादी को 14 साल हो चुके हैं और उनका एक बेटा व एक बेटी है।

फेमस फिल्में और यादगार किरदार…
नवाज ने कई यादगार फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। सिद्दीकी को पहली बार अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे (2004) और 2012 की गैंग्स ऑफ वासेपुर डुओलॉजी में उनकी भूमिका के लिए पहचान मिली। इसके बाद उन्हें द लंचबॉक्स (2013) में सहायक भूमिकाओं के लिए सफलता मिली, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला और ‘बजरंगी भाईजान ‘(2015), बदलापुर’, ‘रामन राघव’, ‘रात अकेली है’, ‘बाबू मोशाई बंदूकबाज’, ‘जोगिरा सारा रा रा’, ‘हड्डी’, ‘मोतीचूर चखनाचूर’, ‘टिकू वेड्स शेरू, ‘किक’ जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है।

