Navratri preparations: नवरात्रि की तैयारियों के बीच गरबा पंडालों में फिल्मी गानों, छोटे कपड़ों और टैटू के बढ़ते ट्रेंड पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक उषा ठाकुर, और गरबे में गैर हिंदुओ के एंट्री पर विधायक रामेश्वर शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है….
इसी कड़ी में बीजेपी विधायक उषा ठाकुर भड़क गईं. उन्होंने इसे नवरात्रि जैसे पावन पर्व का विद्रूपीकरण बताते हुए बेटियों के अभिभावकों को सीधी नसीहत दी.

सही दिशा देना नितांत आवश्यक है
Navratri preparations: ठाकुर ने कहा कि “बेटियों को सजा-धजा कर चौराहों पर नचाना हिंदू समाज बंद करे. व्यावसायिक मानसिकता ने नवरात्रि के स्वरूप को बदल दिया है और इसे सही दिशा देना नितांत आवश्यक है.”
बेटियां शक्ति की उपासक और साधक बनें
ठाकुर ने कहा कि माता-पिता से आग्रह है कि बेटियों को सिर्फ गहनों, वेशभूषा और टैटू तक सीमित न रखें. “नवरात्रि शक्ति की साधना का पर्व है, बेटियां शक्ति की उपासक और साधक बनें, इसका भी ध्यान रखें,” . उन्होंने सनातनी समाज से अपील की कि जब भी सिद्ध संत समाज कल्याण का संदेश दें, उसका पालन करना उतना ही जरूरी है….
समाज की भलाई के लिए ये जरूरी : ऊषा ठाकुर
उषा ठाकुर ने बेटियों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बच्चियों को सिर्फ गहनों, वेशभूषा और टैटू तक सीमित न रखें. नवरात्रि में बेटियों को शक्ति की साधक और उपासक बनाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. ठाकुर ने कहा कि सनातनी समाज को संतों और सिद्ध शक्तियों के संदेशों का पालन करना चाहिए, क्योंकि यही समाज की भलाई के लिए जरूरी है
Navratri preparations: धर्म परिवर्तन कर हिंदू बने- विधायक
भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा ने गरबा महोत्सव को लेकर तीखा बयान दिया.. उन्होंने कहा “यदि कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनना चाहता है तो उसका स्वागत है.. वह चाहे तो अपनी बहन, अब्बा और चाचा को भी साथ ला सकता है.. लेकिन यदि किसी प्रकार का षड्यंत्र करके भीतर घुसने की कोशिश की गई तो उसके गंभीर परिणाम होंगे… ऐसे हालात में कड़े से कड़ा रूप अपनाया जाएगा”
गैर हिंदुओं को गरबे में आने की अनुमति नहीं-मंत्री विश्वास सारंग
Navratri preparations: गरबे आयोजन में गैर हिंदुओं के आने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा की गैर हिंदुओं को गरबे में आने की अनुमति नहीं मिलेगी…गरबा हमारी सनातन परंपरा का वो पावन पर्व है जिसमें मां दुर्गा की स्तुति की जाती है…गरबे में जगत जननी मां दुर्गा की फोटो सामने रख कर उनकी स्तुति की जाती है…जो सनातनी है जो हिंदू धर्म का पालन करता है उसे गरबे में आने की अनुमति है…अनर्गल विचार रखकर गरबे में आने वालों को अनुमति नहीं मिलेगी….
