Navina Bole Accused Sajid: फेमस टीवी एक्ट्रेस और ‘इश्कबाज’ फेम नवीना बोले ने साजिद खान को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि एक बार साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया था और उनसे अश्लील डिमांड की थी। और फिर नवीना वहां से जैसे तैसे निकली।
Read More: Samantha Ruth Prabhu 38th Birthday: समांथा का 38वां जन्मदिन आज…
नवीना ने साजिद पर लगाएं गंभीर आरोप…
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि – “उनका नाम बहुत कंट्रोवर्सी में रहा है। मुझे नहीं पता मुझे उनका नाम लेना चाहिए या नहीं, वो बहुत बड़े डायरेक्टर हैं। वो एक डरावने इंसान हैं, मैं उनसे जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहती। उनका नाम साजिद खान है। मेरी उनसे मुलाकात किसी ऑफिस में नहीं बल्कि उनके घर पर हुई थी। ग्लैडरेड्स (ब्यूटी पेजेंट) के बाद हम में से कई लोगों के पास आए। उन्होंने महिलाओं का अपमान करने में कई सीमाएं पार कीं।”

साजिद के कॉल से एक्साइटेड थी नवीना….
उन्होंने आगे बताया कि- “जब उन्होंने मुझे कॉल किया, मैं बहुत एक्साइटेड थी लेकिन मैं वहां पहुंची तो मुझसे कहा कि – तुम अपने कपड़े उतारकर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जातीं। मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितना कंफर्टेबल हो। खुशकिस्मती से कोई मेरा घर के बाहर इंतजार कर रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं। उन्होंने कहा, तुम तो स्टेज पर बिकिनी पहनती हो।”
‘किसी तरह वहां से निकली, – नवीना
उन्होंने आगे कहा कि “मैं काफी डर गई थी, फिर मैंने बहाना बनाके हुए साजिद से कहा कि, सुनिए, मैं घर जाकर बिकिनी लेकर आती हूं, आप मुझे बिकिनी में देखना चाहते हैं ना। मैं यहां कपड़े नहीं उतार सकती। किसी तरह मैं वहां से निकली। मुझे याद है कि उन्होंने मुझे 50 बार कॉल किया था कि मैं क्यों नहीं आ रही।”

एक साल बाद दोबारा किया रोल ऑफर…
नवीना ने यह भी बताया कि- 1 साल बाद साजिद खान ने उन्हें एक शो के दौरान देखा और फिर से रोल ऑफर किया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं था। “उन्हें याद भी नहीं था कि उन्होंने पहले क्या किया था।”
कई महिलाएं साजिद पर लगा चुकी हैं आरोप…
साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इनमें सलोनी चोपड़ा, मंदाना करीमी, रेचल व्हाइट, सिमरन सूरी, मरीना कुंवर, अहाना कुमरा, डिंपल पॉल, शर्लिन चोपड़ा और पत्रकार करिश्मा शामिल थीं।
जिया खान की बहन रानी चटर्जी भी साजिद पर लगा चुकी हैं, आरोप…
जिया खान की बहन ने भी साजिद पर आरोप लगाते हुए बताया था कि- उन्होंने जिया को हैरेस किया था। साथ ही बताया कि साजिद ने उन्हें घर बुलाकर अश्लील हरकत की थी, जिससे वह डरकर भाग गई थीं। कनिष्का सोनी और अन्य कई एक्ट्रेसेस ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे।

आपको बता दें कि, जिसके बाद इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने साजिद खान को इंडस्ट्री में 1 साल के लिए बैन कर दिया था।
नवीना ने 1998 में किया था डेब्यू…
1998 में ‘CID’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें ‘इश्कबाज’ और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे टीवी शो से पहचान मिली। इसके बाद नवीना ने ‘राम मिलाई जोड़ी’, ‘पिया का घर प्यारा लगे’, ‘बाल वीर’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘अदालत’ और ‘बड़ी दूर से आए हैं’ जैसे धारावाहिकों में काम किया।
