Contents
राजस्थान में 16 की मौत, यूपी में 17 ने तोड़ा दम
Nautapa: देश में नौतपा के बीच गर्मी जमकर कहर ढहा रही है.आसमान से सूर्य देव जमकर आग उगल रहे है.और ये गर्मी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.जिसको लेकर मौसम विभाग ने एमपी यूपी समेत 7 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. वही राजस्थान में भीषण गर्मी से 16 तो उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत की खबर है.
Read More: गाजा के राफा कैंप पर हवाई हमले, 37 फिलिस्तीनी की मौत
Nautapa: चुरु सबसे गर्म,पारा 50 पार
नौतपा का पांचवां दिन राजस्थान का चुरू में देश में सबसे ज्यादा गर्म रहा.यहां पारा 50 डिग्री को भी पार कर गया. इससे पहले राजस्थान का फलोदी लगातार तीन दिन देश का सबसे गर्म शहर रहा था। यहां शनिवार को 50°, रविवार को 51° और सोमवार को 49.4° तापमान रिकॉर्ड किया गया था। मंगलवार को यहां 49° तापमान रहा। मंगलवार को राजस्थान में गर्मी से 16 लोगों की मौत हो गई। राज्य में गर्मी से मरने वालों की संख्या 51 हो गई है।
Read More: डॉक्टर ने खोले कई राज | Pune Viral News
Nautapa: 12 राज्यों में पारा 45 पार
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत 12 राज्यों की 78 जगहों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. सोमवार को देश के 10 राज्यों में 75 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा था। प्रयागराज में कल 48.2 डिग्री तापमान रहा। 30 साल पहले 1994 में यहां 48.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।
Nautapa: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा की अलग-अलग जगहों पर भी हीटवेव चलने की संभावना है।
Nautapa: गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी विभागों के एडवाइजरी जारी की है.जिसमे अस्पतालों में मरीजों के लिए बेज रिजर्व रखने और लोगों को गर्मी के प्रति जागरुक रखने को कहा है.लोगों से अपील की गई है.कि वो बिना किसा वजह के दोपहर को घर से बाहर निकलने से बचे.और जब बाहर निकले तो सर को ढक कर निकले और पानी की बोतल साथ रखे.
Nautapa: इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
दूसरी ओर, रेमल तूफान के चलते पूर्वोत्तर के सभी राज्यों- असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 29 मई से 1 जून के बीच बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।