Natural treatment For hair: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने बालों की सही तरह से केयर नहीं कर पाते, जिससे घर के बाहर जाने पर बालों में धूल – मिट्टी आदि जमा हो जाते है, बाल फ्रिजी हो जाते है, उनमें ड्रायनेस आ जाती है। आपको कॉलेज और ऑफिस के चक्कर में पॉलर जाने का भी टाइम नहीं मिल पाता है, ऐसे में घर में बालों को सॉफ्ट और शाइनी कैसे बानाएं। आइए बताते है इसके उपाय…
दही और अंडे का हेयर मॉस्क
हेयर से रुखापन, बेजान और फ्रिजीपन खत्म करने के लिए बालों में आप दही और अंडे का इस्तेमाल कर सकते है, यह एक नेचुरल हेयर ट्रीटमेंट है, जिसे आसानी से घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और बालों को शाइनी और चमकदार बना सकते हैं। दही और अंडे में प्रोटीन की मात्रा होती है। ऐसे में दही औऱ अंडे का मास्क बालों की सेहत के लिए बेहद जरुरी होते हैं।
अंडे में मौजूद हैं ये प्रोटीन
अंडे में प्रोटीन के साथ – साथ विटामिन A, विटामिन D और विटामिन E पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने में मददगार होते है। यह बालों की टूटने की समस्या को कम करते है। वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को साफ करने उससे डैंड्रफ की परेशानी को कम करने में मदद करता है, जो कि कंडीशनर की तरह काम करता है। बालों को एक दम स्मूद बना देता है।

कैराटीन और स्मूदनिंग की नहीं पड़ेगी जरुरत
लोग पॉर्लर में हजारों पैसे बालों के साइन और फ्रिजीनेस हटाने में कर देते है, वहां जाकर केराटीन, स्मूदनिंग, बूटॉक्स जैसे ट्रीटमेंट लेते है, जो ज्यादा दिन तक काम भी नहीं करते और काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं ऐसे में घर बैठे दही और अंडे के मास्क को लगाकर आप अपने बालों को सुंदर बना सकती हैं, इससे पैसे भी बचते हैं। और घर बैठे सारा काम हो जाता है।
क्या – क्या हैं फायदे?
1. बालों के रुखेपन को खत्म कर देता है, बेजान बालों को स्वास्थ कर देता है, उनमें नमि लौट आती है।
2. हमारे बालों में मजबूती आती है, हेयर फॉल कम होते हैं।
3. फ्रिजीनेस और दोमुंहे बालों की समस्या को कम कर देता है।
4. बालों को सॉफ्ट, स्मूथ और शाइनी बनाता है।
5. विंटर में बालों में काफी ड्रायनेस आ जाती है, दही और अंडे का मास्क इससे भी बचाव करने में मदद करता है।
कैसे बनाएं मॉस्क
1 अंडे को लें उसमें 3-4 चम्मच सादा, बिना मीठा वाला दही लें उसमें आप एक चम्मच नारियल का तेल भी मिला सकती है। और आपका मॉस्क तैयार हो जाता है।
