आज नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड सेरेमनी मे राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने पेरिस ओलिंपिक्स मे दो मैडल जितने वाली
निशानेबाज मनु भाकर, विश्व शतरंज चैंपियनशिप जितने वाले डी गुकेश, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान
हरमनप्रीत सिंह और हाई जम्प मे पैरालिम्पिक गोल्ड विजेता प्रवीण कुमार को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान से
सम्मानित किया l
इसके अलावा 32 खिलाडियों को भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया जिनमे से 17 पैरा एथलीट, पेरिस
ओलिंपिक मे काँस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानेबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और
पुरुष हॉकी टीम के सदस्य सुखजीत सिंह, अभिषेक, संजय और हरमनप्रीत सिंह शामिल हैं l
सारे खिलाडी जब सम्मान लेने पहुंचे तो उनकी हौसला अफजाई करते हुआ तालियों की गड़गडाहट से सभी का
स्वागत किया गया l
