National Herald Scam BJP Attack: खबर मध्यप्रदेश से है जहां नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर घमासान तेज हो गया है। एक तरफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विशेष परिवार को बचाने के लिए सड़कों पर उतर आई है, जबकि इस मामले में गंभीर आर्थिक अनियमितताएं सामने आई हैं।
नेशनल हेराल्ड घोटाले के जरिए एक बड़ा कॉरपोरेट घोटाला -वीडी शर्मा
तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाले के जरिए एक बड़ा कॉरपोरेट घोटाला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अखबार के शेयर Young India कंपनी को ट्रांसफर किए गए, जिससे गांधी परिवार को सीधा लाभ पहुंचा। जिस अखबार ने स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की आवाज बनकर भूमिका निभाई, वह आज एक परिवार की निजी संपत्ति जैसा बन गया है।
read more: हादसे ने छीन ली दो जिंदगियां, हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी की मौके पर मौत
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस तकनीकी विषयों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि शेयर ट्रांसफर जैसे मामलों में यह साफ तौर पर लूट का मामला बनता है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
बार-बार संविधान को अवहेलना कर रहे राहुल गांधी-वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी बार-बार संविधान और कानून की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां पूरी स्वतंत्रता से काम कर रही हैं और किसी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा।
25 अप्रैल को होगी अलगी सुनवाई
National Herald Scam BJP Attack: गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है।
