National Film Awards 2025: मंगलवार 23 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें नेशनल फिल्म अवार्डस का आयोजन किया गया, जहां कई मशहूर कलाकारों को उनकी शानदार एक्टिंग के चलते सम्मानित किया गया, जिसमें रानी मुखर्जी, सिंगर शिल्पा राव, शाहिरुख खान, विक्रांत मैसी और मलयाली एक्टर मोहनलाल जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं।
Read More: Katrina Kaif Pragnent: कैट ने इंस्टाग्राम पर कन्फर्म की प्रेग्नेंसी, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल…
विक्रांत मैसी और शाहरुख खान को मिला अवॉर्ड..
बॉलीवुड में किंगखान के नाम से मशहूर शाहरुख खान को फिल्म जवान में धमदार एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

वहीं विक्रांत मैसी को फिल्म 12th फेल में शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

शाहरुख और विक्रांत जब अवॉर्ड लेने पहुंचे उन्होंने हाथ जोड़कर राष्ट्रपति का अभिवादन किया।
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 समारोह में कई शानदार फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल) – संयुक्त रूप से
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: रानी मुखर्जी (मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक:… pic.twitter.com/aCjmbnFKCX
— SansadTV (@sansad_tv) September 23, 2025
रानी मुखर्जी को किया गया सम्मानित…
रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया, जब एक्ट्रेस सम्मान लेने पहुंची उन्होंने पॉलिक के साइड देखकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया। फिर पुरुष्कार लेने के बाद राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया, मंच में मौजूद लोगों से हाथ मिलाया। एक्ट्रेस ने चॉकलेट कलर की साड़ी पहन रखी है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

शाहरुख की बेटी ने किया इमोशनल पोस्ट…
किंगखान के अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख की बेटी ने अपने पिता के लिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा कि – ‘आप हमेशा कहते थे कि सिल्वर कभी जीता नहीं जाता, गोल्ड ही खोया जाता है, लेकिन यह सिल्वर तो हमारे लिए गोल्ड है। आपको यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखकर हमारे दिल भर आए हैं। बधाई हो पापा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।’
मलयालम एक्टर को किया सम्मानित…
मलयालम के दिग्गज एक्टर मोहनलाल को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए गौरवपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, राष्ट्रपति मूर्मू ने उन्हें गोल्डेन शॉल ओढ़ाई और गोल्डन लोटस अवार्ड दिया। सभी ने एक्टर को स्टैंडिंग ओवेशनल भी दिया गया।

मोहनलाल ने कहा कि- “यह मेरे लिए महान गौरव और कृतज्ञता का पल है कि मैं आज यहां खड़ा हूं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के रूप में यहां खड़ा होना मेरे लिए गौरवपूर्ण पल है। मैं अत्यंत विनम्र हूं कि मैं इस पुरस्कार का सबसे युवा प्राप्तकर्ता हूं और अपने राज्य से यह राष्ट्रीय मान्यता पाने वाला केवल दूसरा व्यक्ति हूं।
यह पल सिर्फ मेरा नहीं है, यह पूरे मलयालम सिनेमा परिवार का है। सच कहूं तो, मैंने कभी इस पल का सपना देखने की हिम्मत भी नहीं की थी। अपने सबसे बड़े सपनों में भी नहीं। इसलिए यह सिर्फ कोई सपना सच होने जैसा नहीं है, यह उससे कहीं बड़ा, जादुई और पवित्र है। सिनेमा मेरी आत्मा की धड़कन है।”
View this post on Instagram

मशहूर सिंगर शिल्पा राव और वैभवी मर्चेंट को मिला अवॉर्ड…
जवान फिल्म में ‘चलेया गाने’ के लिए शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के तौर पर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इसी के साथ ‘फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ढिंढोरा बाजे रे गाने के लिए वैभवी मर्चेंट को बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

