नेशनल चैम्पियनशिप में जीते 5 मेडल
National Championship: इंदौर की डाइवर खिलाड़ी पलक शर्मा ने सिंगापुर नेशनल चैम्पियनशिप में 5 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. गोताखोर पलक शर्मा ने सिंगापुर नेशनल चैम्पियनशिप में 5 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 15 साल की पलक ने चैम्पियनशिप में 6 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। अंडर-19 जूनियर कैटेगरी में 3 गोल्ड और सीनियर कैटेगरी में एक सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
पहली बार भारतीय लड़की ने जीते 5 मेडल
सिंगापुर इंटरनेशनल एक्वेटिक चैम्पियनशिप 30 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की गई थी। ये पहली बार है जब इस चैम्पियनशिप में किसी भारतीय लड़की ने पांच पदक एक साथ जीते हैं।वे भारत की पहली महिला गोताखोर बनी थीं। पलक एशियन गेम्स के साथ ही अन्य इंटरनेशल चैम्पियनशिप में भी भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं।
Read More- CG News: टीएस सिंह देव का हाईकमान ने बढ़ा कदम
National Championship: ओलंपिक देख नर्वस हुई थी पलक
पलक ने बताया, पढ़ाई और डाइविंग प्रैक्टिस को बैलेंस करने में काफी परेशानी आई। स्कूल टाइम शाम 4 बजे तक रहता था। डाइविंग क्लास सुबह 3.30 बजे से रहती थी। इस वजह से प्रैक्टिस नहीं हो पाती थी। 7वीं से मैंने डमी एडमिशन ले लिया। फिर कोरोना में स्कूल ऑफ हो गए। अभी 12वीं में हूं।पलक ने बताया, 2019 में एशियन एज ग्रुप चैम्पियनशिप खेली थी। दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था। 2022 में वर्ल्ड एक्वेटिक चैम्पियनशिप (दोहा, कतर) में हिस्सा लिया। ये बहुत डिफिकल्ट था, क्योंकि जिन प्लेयर को देखकर इंस्पायर होती थी। जो ओलिंपिक में मेडल जीत चुके हैं, उनके साथ खेलना था। उन्हें देखकर नर्वस हो गई थी। तब परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था। इंडोनेशिया, सिंगापुर इन्विटेशनल मीट में भी हिस्सा लिया।
National Championship: इंडिया में सुविधाएं कम-पलक
अभी एक कॉम्पिटिशन के लिए रेडी हो रही हूं। कोशिश है ज्यादा से ज्यादा कॉमनवेल्थ गेम्स खेलूं। ओलिंपिक-2028 टारगेट है। ओलिंपिक मेन गोल है, लेकिन उससे पहले काफी स्टेप हैं, जो मुझे क्लियर करने हैं। इंडिया में डाइविंग को लेकर इतनी सुविधाएं नहीं हैं। कोशिश यही रहती है कि जो भी रिसोर्सेस हैं, उनका यूज कर अच्छे से अच्छा परफॉर्म कर सकूं।
