
Natasha boldness ex-wife Hardik 1
Natasha boldness ex-wife Hardik: भारतीय टीम के जाने माने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आए दिन वो किसी न किसी वजह से सुर्खियो में बनी रहती हैं। कभी अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ वर्कआउट करती नजर आती हैं, तो कभी वैकेशन मनाती दिखाई देती हैं।
Read More: Hardik Pandaya: तलाक के 5 महीने बाद नताशा स्टेनकोविक का बयान
हाल ही में नताशा ने अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने ड्रेस को स्टाइलिश अंदाज देती नजर आ रही हैं, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं।
एक्ट्रेस के वीडियो viral…
नताशा स्टेनकोविक ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो पहले ब्राउन कलर की बिकनी में नजर आती हैं। फिर उसे स्टाइल करते हुए व्हाइट पैंट और व्हाइट शर्ट के साथ अपने लुक को निखारा है। और हॉफ पोनी में वो काफी खूबसूरत लग रही है। नताशा आए दिन कहीं वीडियो कहीं फोटो शेयर करती रहती हैं। कई यूजर्स उनकी तारीफ करते है, तो कई यूजर्स उन्हें ट्रोल ही करते रहते हैं।
View this post on Instagram
देखे यूजर्स के रिएक्शन…
नताशा कि इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि-Tumhara koi aukat nahin Hai mat post karo😂😂😂😂, एक ने लिखा- ‘ये क्या है…आप एक काम करो IPL में चली जाओ टीम को चीयर करने के लिए।’ वहीं दूसरे ने लिखा- बच्चा होने के बाद भी इतनी फिट कैसे हो। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- ‘बोल्ड कपड़े पहनना अच्छा है, लेकिन इस तरह से बलकनी में बिकिनी पहन पोज देना अजीब लग रहा है।’ वही एक ने ट्रोल करते हुए भद्दे कमेंट कर लिखा कि- तेरी औकात नहीं है हमारे भाई की पैसे पे नाचती हे 😂😂, एक ने लिखा कि- Kyaaaa bekar lag rahi hai…##kuch b pahen k video banake populr कुछ इस तरह से कमेंट कर रहे हैं।
हार्दिक से 2020 में शादी..2024 में हुआ तलाक..
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने मई 2020 में शादी की थी। फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार कपल ने दोबारा शादी की। इनका एक बेटा अगस्त्य भी है। वहीं जुलाई 2024 में इस जोड़ी ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।। दोनों ने एक साथ मिलकर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि चार साल साथ रहने के बाद उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है, लेकिन बेटे अगस्त्य की देखभाल मिलकर करेंगे।