सीएम धामी की पहल पर शुरू हुआ विशेष अभियान
Nasha Mukt Uttarakhand campaign: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे उत्तराखंड में ‘नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान’ सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरुक करना और समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखना है। अभियान के तहत सरकारी और निजी स्कूलों को जोड़ते हुए छात्रों को शुरुआती उम्र से ही नशे के खतरों से अवगत कराया जा रहा है।
देहरादून स्कूल में विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन
इसी क्रम में देहरादून के नेहरूग्राम स्थित इंडियन एकेडमी पब्लिक स्कूल में एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इसमें राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहायक निदेशक डॉ. पंकज सिंह ने छात्रों को नशे की लत, इसके मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभाव तथा इससे बचने के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को आत्मबल और सही निर्णय क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
स्वास्थ्य सचिव ने दी मुहिम को जनांदोलन बनाने की बात
राज्य के सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि स्कूली छात्रों को केंद्र में रखकर पूरे प्रदेश में यह जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य युवाओं को नशे से मुक्त, जागरुक और आत्मनिर्भर बनाना है। हर जिले और स्कूल तक इस अभियान को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका अहम
Nasha Mukt Uttarakhand campaign: डॉ. राजेश कुमार ने यह भी कहा कि मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, शिक्षकों और अभिभावकों की सहभागिता से ही इस अभियान को स्थायी सफलता मिल सकती है। शिक्षकों को चाहिए कि वे छात्रों के साथ संवेदनशील और सकारात्मक संवाद करें, जिससे उनमें आत्मविश्वास और सही जीवन मूल्यों का विकास हो।
read more: वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, आज पीएम मोदी के कार्यक्रम में लेंगे भाग
