सैलरी निकालने के नाम पर की थी घूस की मांग
NARSINGHPUR NEWS: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम तेज हो रही है लेकिन रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले का है जहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आशीष प्रकाश सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
NARSINGHPUR NEWS: सूत्रों के अनुसार डॉक्टर सिंह ने करेली में पदस्थ डॉक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव की सैलरी जारी करने के बदले 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस काम के लिए उन्होंने अपनी महिला कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से फरियादी से संपर्क किया।
DSP सुरेखा परमार के नेतृत्व में कार्रवाई
NARSINGHPUR NEWS: फरियादी ने इस भ्रष्टाचार की जानकारी लोकायुक्त को दी जिसके बाद शिकायत की पुष्टि कर जबलपुर लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने DSP सुरेखा परमार के नेतृत्व में कार्रवाई की। टीम ने घूस लेते हुए डॉक्टर सिंह को पकड़ लिया।
NARSINGHPUR NEWS: लोकायुक्त की टीम अभी भी शासकीय अस्पताल में जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
