भव्य संगीत समारोह में बॉलीवुड का तड़का
Narendra Singh Tomar son’s wedding: खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है जहां मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रघु तोमर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बतादें कि मंगलवार को जयपुर में शादी से पहले ग्वालियर में संगीत समारोह आयोजित हुआ, जहां बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। स्टेज पर खुद दूल्हे रघु तोमर भी उनके साथ थिरकते नजर आए।
बी प्राक की आवाज ने बांधा समा

संगीत समारोह में मशहूर सिंगर बी प्राक ने भी लाइव परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपने हिट गानों से महफिल को संगीतमय बना दिया। मेहमानों ने बी प्राक की आवाज़ और परफॉर्मेंस की खूब सराहना की।
आज जयपुर में होंगे शादी के फेरे
बतादें कि प्रबल प्रताप सिंह और भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत आज जयपुर के जय महल पैलेस में सात फेरे लेंगे। यह शादी एक शाही अंदाज में संपन्न होगी, जिसमें देशभर की प्रमुख हस्तियां शरीक होंगी।
read more: Jabalpur : जबलपुर में दिनदहाड़े रसगुल्ला की चोरी
VIP मेहमानों की मेजबानी को तैयार जयपुर
मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में 4 राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री, विधायक, और बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी शामिल होंगे। जय महल पैलेस, मैरियट, राजमहल पैलेस, हॉलिडे इन, और पार्क प्राइम जैसे होटल्स में 500 से ज्यादा कमरे मेहमानों के लिए बुक किए गए हैं।
ग्वालियर में हो चुके प्री-वेडिंग फंक्शन
प्रबल के प्री-वेडिंग फंक्शन – मेहंदी, हल्दी और संगीत समारोह – ग्वालियर में आयोजित किए गए। ग्वालियर के मेला ग्राउंड में 4 मई को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय नेता और जनता भी शामिल होगी।
राजनीतिक और फिल्मी जगत का संगम
Narendra Singh Tomar son’s wedding: इस शादी ने राजनीति और बॉलीवुड को एक मंच पर ला दिया है। जहां एक ओर देश के बड़े नेता इस पारिवारिक समारोह में शिरकत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सितारे जैसे जैकलीन फर्नांडीज ने अपने परफॉर्मेंस से समारोह को खास बना दिया है।
read more: Rajgarh : शराब नहीं दूध की दुकान खोलेंगे मोहन यादव
