4078 दिनों की ऐतिहासिक राष्ट्रसेवा
Narendra Modi breaks Indira Gandhi record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4,078 दिनों तक देश की सेवा कर इतिहास रच दिया है। अब वह देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं। उनसे आगे केवल पंडित जवाहर लाल नेहरू हैं, जिनका रिकॉर्ड अब पीएम मोदी के सामने अगला लक्ष्य है।
सीएम योगी ने की सराहना, दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मोदी जी की राष्ट्रसेवा ‘कर्तव्य की कालजयी साधना’ बन चुकी है। यह यात्रा गरीब की गरिमा और राष्ट्र की प्रतिष्ठा को नई दिशा देने वाली लोकतांत्रिक विजयगाथा है।
read more: कांग्रेस के इस विधायक की बीजेपी नेताओं से मुलाकात पर गरमाई सियासत..जानिए वजह
कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए
पीएम मोदी आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे लंबा कार्यकाल पूरा किया है। वे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जो पूर्ण बहुमत से लगातार पद पर बने रहे। साथ ही, पंडित नेहरू के बाद ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्होंने लगातार तीन लोकसभा चुनाव पार्टी को जिताए हैं।
गैर-हिंदी भाषी राज्य से सबसे लंबे समय तक पीएम
Narendra Modi breaks Indira Gandhi record: नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो किसी गैर-हिंदी भाषी राज्य गुजरात से आते हैं और सबसे लंबे समय तक पद पर बने रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता और वैश्विक पहचान की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं, जिसे राष्ट्रव्यापी समर्थन प्राप्त हुआ है।
read more: 28 जुलाई से शुरू होगा एमपी विधानसभा का मानसून सत्र
