Nandini Cm Passes Away: कन्नड़ सिनेमा से एक दुखद घटना सामने आ रही है, कन्नड़ टीवी की एक्ट्रेस नंदिनी सीएम का 29 दिसंबर को निधन हो गया। बताया जा रहा है, कि नंदिनी ने सुसाइड किया है, जब उनकी बॉडी बरामद की गई तो उनके हाथ में सुसाइड नोट भी था।
Nandini Cm Passes Away: सुसाइड नोट हुआ बरामद!
पुलिस के मुताबिक, नंदिनी की मौत आत्महत्या बताई जा रही है, पुलिस ने बताया की सुसाइड किया है, बॉडी के पास से नंदिनी का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिससे साफ हो गया कि- उन्होंने सुसाइड क्यो किया।
पुलिस ने बताया कि – वह डिप्रेशन और पर्सनल इशूज के चलते नंदिनी ने सुसाइड की

Nandini Cm Passes Away: आखिर नंदिनी ने क्यों की आत्महत्या?
एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट पर लिखा कि- वो शादी ना तो शादी करना चाहती है और न ही गवर्मेंट जॉब करनी है। वो सिर्फ एक्टिग करना चाहती थी, लेकिन माता – पिता चाहते थे कि वो शादी करके सेटल हो जाए।
हालांकि, पुलिस ने अननैचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है। बताया कि इस घटना में किसी की साजिश नहीं लग रही। बाकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Also Read-Ikkis Film Premiere: हिमैन की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे फिल्मी सितारें!
इन शो में किया है काम
26 वर्षीय नंदिनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ सीरियल से बतौर सपोर्टिंग किरदार के रुप में की। उन्होंने ‘जीवा हुवागाइड’, ‘मधुमगलु’, ‘संघर्ष’ और ‘नीनाडे ना’ जैसे कई लोकप्रिय सीरियल में काम करती नजर आई। और तमिल सीरियल ‘गौरी’ में वो लीड रोल में थी, इस सीरियल में कनका और दुर्गा का डबल रोल था। कुछ दिनों पहले इस सीरियल का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक्ट्रेस जहर पीती नजर आती है।
Also Read-Neeraj 3rd Wedding Reception: ओलंपिक प्लेयर नीरज और हिमानी की तीसरी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी!
कुछ दिन पहले शेयर किया था एक वीडियो
नंदिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर सीरियल ‘गौरी’ का एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें वो जह पीत नजर आ रही हैं। उनके इंस्टाग्राम में कई सारी फोटोज हैं, जिनमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं।
Also Read-CM VISHNUDEO SAI: सीएम विष्णुदेव साय किसानों के हित में किए कई फैसलें
View this post on Instagram
