Cannes Film Festival 2025: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नैंसी त्यागी इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने फैशन और मेहनत के चलते चर्चा में हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने बीज कलर की ड्रेस पहनी उन्होंने ये भी बताया कि ये ड्रेस बनाने में उन्हें एक महिने लग गए। लेकिन सिंगर नेहा भसीन ने दावा किया है कि जिस ड्रेस को नैंसी ने पहना था वो नैंसी की बनाई ड्रेस नही बल्कि एक डिजाइनर ड्रेस है जिसे वह पहले खुद पहन चुकी हैं।
Read More: Shilpa Shirodkar COVID News: एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकरी…
Cannes Film Festival 2025: नैंसी त्यागी का दावा: 1 महीने में खुद डिजाइन की ड्रेस..
कांस रेड कार्पेट पर नैंसी ने एक बीज/रोज गोल्ड कलर की हैवी वर्क ड्रेस में एंट्री ली। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में नैंसी ने बताया कि-

“यह कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है, इसलिए इस बार डिसाइड किया कि इसी कलर में ड्रेस डिजाइन करूं। इसे बनाने में पूरा एक महीना लगा और मैं आखिरी मूमेंट तक तैयारी में लगी रही, क्योंकि ड्रेस काफी हैवी थी। दिल से शुक्रिया उन सभी का जो इस प्यारी जर्नी का एक हिस्सा रहे। आप सबके बिना ये मूमेंट वापस इतना स्पेशल नहीं होता।”
View this post on Instagram
नैंसी ने इस ड्रेस को अपनी खुद की क्रिएशन बताया और अपनी मां को यह डेडिकेट की।
नेहा भसीन का आरोप: ये ड्रेस मैंने पहले पहनी है
नैंसी की पोस्ट करने के कुछ समय बाद सिंगर नेहा भसीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह वही ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसे नैंसी ने अपनी खुद की डिजाइन बताया।

नेहा ने कैप्शन में तंज कसते हुए लिखा कि- “ये कोरसेट काफी मिलता-जुलता लग रहा है न?”
डिजाइनर स्टूडियो से ड्रेस किराए पर मिलने का दावा…
नेहा ने आगे बताया कि यह ड्रेस उन्होंने मुंबई के बांद्रा में एक डिजाइनर फैशन स्टूडियो से किराए पर ली थी। यह स्टूडियो कस्टमाइज्ड डिजाइनों के लिए जाना जाता है और फैशन इंडस्ट्री में इसकी अच्छी प्रतिष्ठा है।
नेहा भसीन की सफाई…
जब विवाद बढ़ने लगा तो नेहा भसीन ने एक और पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी को शर्मिंदा करना नहीं था, बल्कि मेहनत करने वाले डिजाइनर्स का हक दिलाना था।

उन्होंने लिखा-
“मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती थी, लेकिन किसी और की मेहनत को अपना बताना गलत है। उस ड्रेस की डिजाइनर ने 15 साल की कड़ी मेहनत से खुद को स्थापित किया है। उनके काम का क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए।”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया मिली-जुली…
इस मामले पर सोशल मीडिया दो दलों में बंट गया है। कुछ लोग नेहा का समर्थन कर रहे हैं और फैशन इंडस्ट्री में ओरिजिनैलिटी और क्रेडिट की अहमियत पर जोर दे रहे हैं, वहीं कुछ नैंसी की अब तक की मेहनत और संघर्ष को देखते हुए सहानुभूति जता रहे हैं।

