रिपोर्टर अशोक कुमार तिवारी
ब्यौहारी। मंडल अध्यक्ष ब्यौहारी को लेकर के कई दावेदारों के नाम सामने आए हैं जिनमें से महिला नेत्री नीता साहू का नाम सामने आया है नीता साहू उच्च शिक्षित है और कई सालों से भाजपा कार्यकर्ता इस साल उन्होंने संगठन पर्व में सकरी रहकर 101 सदस्य बनाएं इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया है । भाजपा संगठन इस बार कुछ मंडलों की कमान महिलाओं को सौंप सकता है सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के तहत नीता साहू ओबीसी वर्ग से आती है उनके पति प्रमोद साहू बोड्डिहा के निवासी हैं ग्राम पंचायत में सचिव हैं उनके पास समाजसेवा के लिए पर्याप्त समय है नीता साहू ने कहा है कि यदि पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं संगठन के कार्यों मे खरी उतरूंगी।