Nakuul Mehta RCB Viral Statement: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। आज का मैच बेहद खास है,आखिर इस मैच के रिजल्ट के साथ एक टीम का 18 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा। दोनों टीमों के फैंस काफी उत्साहित हैं, इसी बीच ‘इश्कबाज’ के फेम एक्टर नकुल मेहता की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो RCB को सपोर्ट करते हुए उनकी जीत की बात करते नजर आ रहें है।
Read More: D Gukesh Historic Chess Win: गुकेश ने कार्लसन के बाद एरिगैसी को हराकर रचा नया इतिहास…
एक्टर ने कहा कि- “अगर RCB आज ट्रॉफी जीतती है, तो मैं विराट कोहली के लिए मंदिर बनवाऊंगा। बस आज मैच जीत लो, मैं विजय माल्या के सारे कर्ज भी चुका दूंगा” यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
नकुल का वीडियो वायरल…
एक्टर ने मस्ती भरे अंदाज में एक वीडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया हैंडल के इंस्टाग्राम चैनल में पोस्ट किया और उसमें कहा कि- ‘आखिरकार 18 साल बाद वह दिन आ ही गया जब हम कप उठाएंगे। मिस्टर 18, निस्संदेह इतिहास के बेस्ट आईपीएल खिलाड़ी अपनी पहली ट्रॉफी उठाने जा रहे हैं। क्या आप लोग मेरे साथ हैं? आरसीबी, आप कभी न हमेशा हारने वाली सुंदरता और अपने धैर्य का सही अर्थ सिखाया है।’
View this post on Instagram
नकुल ने आगे कहा कि-
‘RCB बस ये जीतो और अगर तुम लोग जीतते हो, तो मैं वादा करता हूं कि मैं कन्नड़ सीखूंगा और इस वीडियो को फिर से अपलोड करूंगा। भाई, मैं साउथ भारतीय नाश्ता भी खाना शुरू कर दूंगा। मैं जहां भी वाई-फाई अच्छा होगा, वहां चला जाऊंगा। तुम लोग ऐसा क्यों नहीं करते और मैं इसके लिए सब कुछ करूंगा। मैं विराट कोहली के लिए एक मंदिर बनाऊंगा, नाश्ते, दोपहर और रात के खाने में रसम खाऊंगा। मैं विजय माल्या के सारे कर्ज भी चुका दूंगा। बस यह जीतो।’
वीडियो में लोगों ने जमकर दिए रिएक्शन…
इस वीडियो के आते ही लोगों क मजेदार रिएक्शन सामने आ रहें है। एक यूजर ने लिखा कि – “आखिरकार, हम उस सपने से बस एक कदम दूर हैं जिसका हम सभी को इंतजार था”। एक यूजर ने लिखा कि – “बिल्कुल यही स्थिति हमारी भी है, सुबह से ऐसा लग रहा है जैसे मेरी गर्दन पर कुछ अटक गया है, जब तक कि आज का मैच खत्म नहीं हो जाता, मैं निगल नहीं सकता।”, एक यूजर ने लिखा कि – “Ofcourse we will win & it’s time to show power of our team🙌”, एक यूजर ने लिखा कि – “Wow!! @nakuulmehta so happy to see this post of yours!!”। एक यूजर ने लिखा कि – “हाहा इस लड़के का RCB के प्रति समर्पण पागलपन भरा है! 😂 विराट कोहली निश्चित रूप से वह ट्रॉफी उठा लेंगे ई साला कप नामदे 💪🏼🧿🧿”

जल्द दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं नकुल मेहता और जानकी
टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख जल्द ही अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने वाले हैं। नकुल ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया।
उन्होंने लिखा –
“हमारा बेटा अब अतिरिक्त ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार है, और हम भी। हम एक बार फिर इस जीवन के आशीर्वाद को स्वीकार कर रहे हैं।”
इस घोषणा के बाद से फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। नकुल और जानकी पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं।
View this post on Instagram
