नकुल मेहता विवाद: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने और इश्कबाज सीरियल के फेम एक्टर नकुल महता ने उनको फिल्म से निकाले जाने की एक अनोखी वजह बताई। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि- उन्हें एक बड़ी फिल्म मिली लेकिन फिर उन्हें इसलिए बाहर कर दिया गया क्योकि वो उस रोल को निभाने के लिए बहुत ज्यादा गुड लुकिंग थे।
नकुल मेहता विवाद: सब तय होने के बाद फिल्म से निकाला
एक इंटरव्यू के दौरान नकुल मेहता ने कहा कि- ‘मैं एक मशहूर डायरेक्टर की फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने वाला था। लेकिन सब कुछ तय हो चुका था। फोटोशूट हो गया था, डेट्स भी लॉक थीं। मैं एक एक्टिंग वर्कशॉप में था, तभी डायरेक्टर का फोन आया। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में सोचा और मुझे लगता है कि तुम इस किरदार के लिए कुछ ज्यादा ही गुड लुकिंग हो।”
नकुल मेहता विवाद: एक्टर ने बताया कि-
उस फिल्म में नकुल मेहता को राजस्थान के एक राजकुमार का किरदार निभाना था, लेकिन जब उन्हें ज्यादा गुड लुकिंग कहकर फिल्म से बाहर किया गया तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा।

नकुल ने कहा कि-
“मैं सोचता रहा कि मेरे लुक्स का उस किरदार से क्या लेना-देना है। बाद में मुझे लगा कि शायद उनके पास कोई और वजह नहीं थी, इसलिए ऐसा कह दिया।”
एक्टर ने ये भी बताया कि- जिस डारेक्टर की फिल्म में वो काम करने वाले थे। वो फिलहाल जेल में है। और जिस फिल्म के लिए उन्हें कॉस्ट किया जाना था। वो फिल्म आजतक बन ही नहीं पाई।
Also Read-Actor Nadeem Khan Arrested: विलेन के रोल में नजर आने वाले एक्टर नदीम खान पर रेप का केस दर्ज!
नकुल मेहता के करियर की बात करें तो
एक्टर ने करियर की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘स्पेस जेन-चंद्रयान’ में नजर आएं थे। यह TVF के बैनर तले बनी इस सीरीज के डायरेक्टर अरुणाभ कुमार है। इस सीरीज में नकुल मेहता अहम भूमिका में है। इस सीरीज में भारत के चंद्रयान-2 मिशन से लेकर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता की पूरी कहानी को दर्शाती है।
