
'Naksha' Pilot Project

‘Naksha’ Pilot Project Launched :- रायसेन में सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शहरी सर्वेक्षण ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। दोनों नेता हेलीकॉप्टर से रायसेन हेलीपैड पहुंचें।
जहां रायसेन के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा सहित कलेक्टर-एसपी ने उनका स्वागत किया।
Watch Now:- Bhopal,दिल्ली चुनाव का रिजल्टम.प्र. के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान
ड्रोन की उड़ाकर प्रोजेक्ट का शुभारंभ
कार्यक्रम में ड्रोन की उड़ान के साथ शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम ‘नक्शा’ का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया इसके साथ ही वाटरशेड यात्रा को भी हरी-झंडी दिखाई गई।
इस अवसर पर मानक संचालक प्रक्रिया पुस्तिका, नक्शा फ्लायर और कार्यक्रम से जुड़े वीडियो का विमोचन भी हुआ।
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
‘Naksha’ Pilot Project Launched :- 18 फरवरी से प्रोग्राम की शुरुआत
यह परियोजना भू-सूचना में सटीकता और भूमि प्रबंधन में पारदर्शिता लाने के लिए शुरू की जा रही है।
एक वर्षीय यह राष्ट्रव्यापी पायलट प्रोग्राम 18 फरवरी से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम में
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्यमंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी,
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और मत्स्य पालन राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार
सहित कई विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।