Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं.बता दें की हरियाणा में भी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है. और आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी की गई.

Lado Lakshmi Yojana: खातों में 181 करोड़ रुपए की राशि डाली गई

इस योजना के तहत 8 लाख 63 हजार 918 लाभार्थी बहनों के खातों में 181 करोड़ रुपए की राशि डाली गई.हरियाणा प्रदेश में अधिक से अधिक बहन बेटियों को लाभ देने के लिए जनवरी 2026 से इस योजना का दायरा बढ़ाया गया.
Lado Lakshmi Yojana: बच्चों की माताओं को भी इससे लाभ मिलेगा
अब इससे 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों की बहन बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.बताया जा रहा है की सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 10 या 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की माताओं को भी इससे लाभ मिलेगा.
बता दें की फरवरी 2026 से 1100 रुपये की राशि सीधे लाभार्थी के बचत खाते में जमा की जाएगी. बकाया हजार रुपये की राशि सरकार द्वारा संचालित RD या FD खाते में जमा की जाएगी.
461 करोड़ 75 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी की गई
कृषि क्षेत्र से संबंधित 5 योजनाओं के तहत कुल 659 करोड़ रुपये की अनुदान व प्रोत्साहन राशि जारी की. पराली ना जलने वाले 5 लाख 54 हजार 405 किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 461 करोड़ 75 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी की गई.
20 करोड़ रुपये की भावांतर भरपाई राशि भी दी गई
Lado Lakshmi Yojana: बता दें की मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 13 हजार 500 किसानों को 15 करोड़ 75 लाख रुपये की भी राशि दी गई.साथ ही आलू और फूल गोभी की खेती करने वाले 4 हजार 73 किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की भावांतर भरपाई राशि भी दी गई.
