मंदिर खुलने से पहले अनजान शक्ति करती है पूजा
देशभर में कई देवी मंदिर ऐसे है जो रहस्यों से भरे है उनमे से एक है मध्यप्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा का मंदिर इस मंदिर का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि के 9 दिनों तक रोजाना लाखों भक्तों में मां के अखंत ज्योत के दर्शन करने आते हैं. यहां से जुड़े कई रहस्य हैं, जो आज तक पहले बने हुए है.
Maihar Maa Sharda Temple:अटूट आस्था का केंद्र मैहर मैया का भवन
विंध्याचल पर्वत पर बनी मां शारदा देवी मंदिर में भक्तों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर के पीछे गुफा में 50 वर्षों से लगातार अखंड ज्योत जल रही है, लेकिन अखंड ज्योत के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. हिन्दू धर्म में मैहर गुफा का विशेष महत्व है. अखंड ज्योत के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं के सभी पाप धुल जाते हैं.
Read More- Shardiya Navratri: नवरात्रि के पहले देवी मंदिरों पर भक्तों की भीड़
मां के दर्शन से भर जाती है झोली
नवरात्र के दिनों में लोग अखंड ज्योत का दर्शन कर अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं. मान्यता है कि मां शारदा के दरबार से आज तक कोई खाली हाथ नहीं लौटा है. मां सबकी मनोकामना पूर्ण करती हैं. इसे देखने के लिए विंध्य क्षेत्र ही नहीं, बल्कि देश के कोने-कोने से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शक्ति मंदिर पहुंचते हैं. नवरात्र में अखंड ज्योत के दर्शन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है.
Read More- मोहन सरकार करने जा रही कर्मचारियों सपना पूरा
Maihar Maa Sharda Temple: अनजान शक्ति करती है मां की पूजा
मंदिर से जुडे कई अनसुलझे रहस्य है जो आज भी रहस्य बने हुए है.मां शारदा के मंदिर में मंदिर खुलने से पहले मां की प्रतिमा पर पुष्प चढ़े हुए और पूजा की हुई मिलती है. इस के पीछे किवदंती है कि मां के परम भक्त आल्हा हर रोज यहां आकर मां शारदा की पूजा आरधना करते है.
Maihar Maa Sharda Temple:नवरात्रि में 9 दिनों तक लगता है मेला
यहां हर नवरात्रि में 9 दिनों तक मेले का आयोजन किया जाता है. देश के कोने कोने से प्रतिदिन लाखों की तादाद श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर माता के करने आते हैं. मां शारदा देवी सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. यहां पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो उसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से 9 दिनों तक चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुस्तैद रहेगा.
