मुंबई में मशहूर डांसर और सिंगर गौहर जान की जिंदगी पर आधारित नाटक ‘माई नेम इज जान’ का शो शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी बांद्रा स्थित बाल गंधर्व थिएटर में नाटक देखने पहुंचे। शो के बाद अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाने वाली अदाकारा अर्पिता चटर्जी के बेहतरीन अभिनय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “अर्पिता का प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।”
इस आयोजन में टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास, अभिनेत्री जूही बब्बर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। खेर ने अर्पिता के अभिनय को सराहते हुए कहा कि उन्होंने गौहर जान के किरदार को जीवंत कर दिया है, जिसमें उनकी आवाज और नाटकीयता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
भावुक होते हुए खेर ने नाटक के दौरान अपनी पुरानी यादें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, “1981 में मैं पहली बार यहां टीचर के रूप में आया था और आज फिर उसी तरह पैदल यहां आना पड़ा। थिएटर में आना है तो चलकर आना होगा।” उन्होंने अर्पिता के प्रदर्शन के बारे में बताया कि नाटक के हर दृश्य में भावनाओं की विविधता ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया।
अर्पिता के गाए गानों की प्रशंसा करते हुए खेर ने कहा, “उनकी आवाज में एक खास अभिव्यक्ति है। मुझे पहली पंक्ति में बैठकर देखना थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि जब मैं मंच पर होता हूं तो चाहता हूं कि मेरे परिचित दर्शक पीछे बैठें।”
Sharda Sinha: लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती