मुस्ताफिजुर रहमान KKR: भारत में जल्द ही IPL मैच की शुरुआत होगी, लेकिन उसके पहले जब से IPL की KKR टीम से बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर को टीम से बाहर किया गया है, तब से भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद छिड़ा हुआ है। बीते दिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से अपील की कि- उनका मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए, वहीं अब दूसरी ओर अब बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को बांग्लादेश में IPL मैच के प्रसारण पर बैन लगाने के निर्देश दे दिए है।
मुस्ताफिजुर रहमान KKR: बांग्लादेशी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिए निर्देश
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निर्देश जारी कर उसमें लिखा कि- ‘BCCI ने 26 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को KKR टीम से बाहर निकालने को भी अपमानजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इसी के चलते अगले निर्देश तक IPL के सभी मैच का टेलिकास्ट बांगलादेश में बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read-BCB T20 World Cup 2026 Update: BCB का ऐलान, बांग्लादेश टीम T-20 वर्ल्ड कप खेलने नही आएगी भारत!

मुस्ताफिजुर रहमान KKR: बांग्लादेश टीम T-20 खेलने नहीं आएगी भारत?
बीते दिन 4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फैसला किया है, कि उनकी टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नही आएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिर रहमान को शाहरुख खान की KKR टीम से बाहर कर दिया गया है, इस बाद पर नाराजगी के चलते BCB ने यह फैसला किया कि वो भारत T-20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, BCB ने ICC से मांग की थी कि- ‘उसके सभी मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं।’
Also Read-Rahman Dropped from KKR team: KKR टीम से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर को किया गया बाहर!


T-20 वर्ल्ड के सभी मैच तय
7 फरवरी 2026 से T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। और पूरे मैच का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है, जिसमें से बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारत में रखे गए हं। ऐसे में वेन्यू में बदलाव करना आसान नहीं है। बांग्लादेश के 4 ग्रुप स्टेज मुकाबले में से 3 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में रखे गए हैं। वहीं 1 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है।
मुस्तफिजुर को टीम से किया गया था बाहर
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने एक्स के ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर करने की जानकारी दी गई है। BCCI के निर्देश देने के बाद पोस्ट की गई जिसमें लिखा है कि-
“कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुष्टि की है कि आईपीएल के नियामक BCCI/IPL ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से मुक्त करने का निर्देश दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर उचित प्रक्रिया और परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। BCCI IPL नियमों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स को BCCI ने एक रिप्लेशमेंट प्लेयर्स लेने की अनुमति दी है, और इससे जुड़ी आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।”
KKR Media Advisory. 🔽 pic.twitter.com/ZUZB620Uv7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 3, 2026
BCCI ने KKR टीम को दिए थे निर्देश
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि- ‘हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया है। अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।’
