Mustafizur Rahman IPL 2026 Controversy: बॉलीवुड के किंग खान की IPL टीम विवादो में घिरी हुई है। दरअसल शाहरुख खान की KKR टीम में एक बांग्लादेशी प्लेयर को शामिल किया गया है, जिसकी वजह से कई दिनों से इस पर विवाद छिड़ा हुआ है, कई लोगों ने BCCI से मांग की थी कि बांग्लादेशी प्लेयर को KKR टीम से बाहर कर दिया जाए। इस पर अब BCCI का बयान सामने आ गया है।
BCCI के अधिकारी का बयान
रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के अधिकारी ने कहा कि- ‘यह हमारे हाथ में नहीं है। बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लीग में खेलने से रोकने को लेकर सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है। हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।’
दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा उनकी हत्याएं की जा रहीं, पिछले 15 दिन के अंदर 3 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है, जिससे आहत होकर कई लोग और धर्मगुरु इस बात का विरोध कर रहें हैं।
सूत्रो के अनुसार, खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि- भारत की स्पोर्ट्स पॉलिसी के अुसार बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने या बांग्लादेशी प्लेयर के IPL में खेलने पर रोक नहीं लगाई जाएगी, क्योकि इस तरह की रोक पाकिस्तान की टीम और वहां के प्लेयर के ऊपर ही है। लेकिन मुस्तफिजुर IPL 2026 में खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला सरकार नहीं बल्कि BCCI को लेना है।’
बांग्लादेशी प्लेयर जगद्गुरु रामभद्राचार्य शाहरुख खान पर भड़के
उन्होंने शाहरुख खान को लेकर कहा था कि- ‘दुर्भाग्यपूर्ण है, वो तो ऐसा करेंगे ही, वो कोई हीरो नहीं है। शाहरुख खान का चरित्र क्या है, उनका कोई चरित्र नहीं है। वे गद्दारों जैसे काम रहे हैं।’
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ये भी कहा कि –
“भारत सरकार को ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाना चाहिए. बांग्लादेश के लोगों और उनकी सरकार को यह समझाया जाना चाहिए कि उनका देश हिंदुओं की मदद से अस्तित्व में आया था”

देवकीनंदन ठाकुर ने भी SRK को लेकर दिया था बयान
आध्यत्म गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि- “बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बहनों और बेटियों का रेप किया जा रहा है। ऐसी बेरहम हत्याएं देखने के बाद कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है, खासकर वह जो खुद को एक टीम का मालिक कहता है?
वह इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी जमीन पर खिलाकर? हम KKR मैनेजमेंट और उनके बॉस से कहेंगे, इस बात को समझो और उस क्रिकेटर को टीम से निकालो
माफी और पछतावे के तौर पर, 9.2 करोड़ रुपए जो उस क्रिकेटर को दिए जा रहे हैं। उन्हें वहां मारे जा रहे हिंदू बच्चों के परिवारों को दिए जाने चाहिए।”
उन्होंने शाहरुख खान को लेकर यह भी कहा कि-
“इस देश ने तुम्हे सुपरस्टार बनाया। तुम एक टीवी सीरियल में काम करते थे, दिन के 500-1000 रुपए कमाते थे। हिंदु समुदाय ने भी तुम्हें प्यार दिया इन सबका ये नतीजा दिया।”
किस खिलाड़ी की वजह से हुआ विवाद
कुछ दिन पहले IPL का ऑक्शन रखा गया था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ी क्रिकेट रहमान को 9.2 करोड़ रुपए में खरीदकर टीम में शामिल कर लिया, जिसके बाद से ही पूरे देश में इस बात का लोग KKR टीम में रहमान के शामिल होने का विरोध कर रहें हैं।
बता दें कि, मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के गेंदबाज है, वो अपनी कटर्स और स्लोअर गेंदो के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2025 में भारत के खिलाफ खेल रहे ODI सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
