Mussoorie: दिल्ली से मसूरी घूमने आए चार दोस्तों की यात्रा मंगलवार तड़के एक गंभीर हादसे में बदल गई। सुबह करीब 3 बजे मसूरी रोड पर गलोगी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक, टॉयलेट के लिए सड़क किनारे उतरा और पैर फिसलने से 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

Mussoorie: रेस्क्यू के लिए बुलाया गया
मसूरी पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना 112 इमरजेंसी सेवा पर कॉल के माध्यम से मिली। बताया गया कि कोलू खेत से लगभग 2 किलोमीटर ऊपर, गलोगी के समीप एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश पुलिस टीम और फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया।
Mussoorie: खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया
घटना स्थल एक दुर्गम और अंधेरे से घिरा पहाड़ी क्षेत्र था, जिससे राहत कार्यों में अतिरिक्त चुनौतियाँ आईं। हालांकि SDRF और फायर टीम ने मिलकर करीब दो घंटे के कठिन प्रयासों के बाद युवक मनीष सिंह को खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Mussoorie: बचाव हो जाने के कारण उसकी जान बच गई
रेस्क्यू के बाद घायल मनीष को 108 एंबुलेंस के जरिए गंभीर हालत में दून अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक मनीष को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं, लेकिन समय रहते बचाव हो जाने के कारण उसकी जान बच गई।
Mussoorie: संतुलन बिगड़ा और वह खाई में जा गिरे
हादसे की जानकारी देते हुए अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद हिमांशु राजपूत ने पुलिस को बताया कि वे चारों दोस्त—मनीष सिंह, राहुल राणा और सौरभ राणा—अपनी निजी कार (UP13CC 1252) से दिल्ली से मसूरी जा रहे थे। जैसे ही वे गलोगी के पास ताजगी के लिए रुके, मनीष सिंह टॉयलेट के लिए कार से उतरे और सड़क किनारे चले गए। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह खाई में जा गिरे।
पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है, और युवकों को सुरक्षित यात्रा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
