Muria Tribe Bans Alcohol: बस्तर के मुरिया आदिवासी समाज ने समाज में शराबखोरी के खिलाफ एक मिसाल पेश की है। समाज ने तय किया है कि सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले किसी भी सदस्य पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगेगा और उन्हें तीन माह तक सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा।
Muria Tribe Bans Alcohol: आदिवासी संस्कृति और शराब से नाता
आदिवासी समाज में शराब का प्रयोग विवाह, जन्म, मृत्यु और पूजा-अनुष्ठानों में परंपरागत रूप से होता आया है। लेकिन आज मुरिया आदिवासी युवा पीढ़ी इस कुरीति से दूर होकर समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
Also Read-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें नमन कर पुष्पांजलि अर्पित
Muria Tribe Bans Alcohol: मिलन समारोह में ली शपथ
समारोह में समाज के प्रमुख और वरिष्ठजनों के साथ 52 मुरिया परिवारों के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें नील कुमार बघेल, छेदीनाथ कश्यप, दीनानाथ कश्यप, बंशीधर कश्यप, भोलानाथ, महादेव नाइक, बुदरू, बोंग, भक्तू, धरम सिंह मौर्य, मदन सिंह बघेल, विश्वनाथ कश्यप, फूलसिंह, विक्रम, प्रथम कश्यप, ताराबाई कश्यप, पार्वती मौर्य, सावित्री कश्यप, लच्छन दई कश्यप शामिल थे. मिलन समारोह का समापन नशामुक्त मुरिया समाज, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक स्वाभिमान की रक्षा के दृढ़ संकल्प के साथ हुआ।
