Murder News: मध्यप्रदेश के सागर में हैवान बने इंसान ने नाबालिग को एसी मौत दी जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप जाए.मामला मकरोनिया के बडतूमा गांव का है.जहां 35 साल के व्यक्ति ने 11 साल के बच्चे को पहले गैस की पाइप लाइन से गला घोटा और फिर उसपर कपड़ा डालकर आग लगा दी.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
अननैचुरल रिलेशन बनाना चाहता था
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि चिकन पार्टी का कहकर आरोपी, बच्चे के घर आया। उसके साथ अननैचुरल रिलेशन बनाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर पहले गैस पाइप से बच्चे का गला कसा, अधमरा होने पर उसके ऊपर कपड़े डालकर आग लगा दी। बच्चा अपने बड़े भाई और बहन के साथ रहता था। भाई-बहन भी नाबालिग हैं। पिता का निधन हो चुका है। मजदूरी के काम से मां दूसरे शहर में गई हुई थी।
Read More- Birmingham Nightclubs : ट्रंप के हमले के बाद बर्मिंघम के नाइट क्लब में हमला, 7 की मौत, 9 घायल
Murder News: भागने की फिराक में था आरोपी
जांच में पता चला था कि 11 जुलाई की रात 10 बजे नाबालिग को अंकित अहिरवार के साथ देखा गया था। अंकित बड़तूमा का ही रहने वाला है। आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ मकरोनिया थाने में मारपीट और आर्म्स एक्ट के केस पहले से दर्ज हैं। रविवार को आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। वह शहर छोड़कर भोपाल की ओर भागने की फिराक में था। आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।