Contents
लोगों ने गड्ढों में लगाए ‘बेशर्म’ के पौधे
Municipal council: मध्य प्रदेश महाराष्ट्र को जोड़ने वाले अंकलेश्वर नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे का खामिजाया राहगीरों को उठाना पड़ रहा है.कई बार की शिकायत के बावजूद बुराहानपुर नगर निगम प्रशासनिक अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही.जिससे परेशान होकर रहवासियों ने नगर निगम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया.लोगों ने सड़क के बड़े बड़े गड्डों में बेशर्म के पौधे लगाकर अपना विरोध जताया.
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Municipal council: पाइप लाइन विछाने खोदी सड़के
दरअसल शहर में जलावर्धन योजना और अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह-जगह सड़कें खोदी गई हैं. नगर निगम ने बारिश से पहले सड़कें दुरुस्त करने का दावा किया था. अब मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन नगर निगम अपने दावों पर खरा नहीं उतर पाया. ऐसे में पहली ही बारिश ने निगम के दावों की पोल खोल दी. दरअसल इन गड्ढों से राहगीरों को परेशानियां उठाना पड़ रही हैं. बावजूद इसके नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
Read More- Haunted Place in Rajasthan: यहां जाने वालों की कांप जाती है रूह
Municipal council: सड़क पर उतरी कांग्रेस
रहवासियों की परेशानी को देखते हुए महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नगर निगम को नींद से जगाने के लिए गड़्डों में बेशर्म के पौधे लगाकर अपना विरोध जताया.बता दे बारिश के शुरु होते ही इन गड्ढों में पानी भर गया है, इससे कई वाहन गड्ढे से संतुलन बिगड़ रहा है. इससे लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने गड्ढे की मरम्मत कार्य कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई. अब महिला कांग्रेस ने मैदान में उतर कर गड्ढों के भराव पर ध्यान आकर्षित कराया है.
Municipal council: हाईवे पर हुए गड्ढे
शहर से होकर गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर और मध्य प्रदेश महाराष्ट्र को जोड़ने वाले बुरहानपुर अंकलेश्वर नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसके मरम्मत की मांग को लेकर बारिश से पहले महिला कांग्रेस ने निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा था, इसमें उन्होंने बरसात के पहले गड्ढे भरने की मांग की थी, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके.