Mumbai Indians in Playoff: मुंबई इंडियंस IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराया। मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है। गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब पहले ही Playoff में पहुंच चुकी हैं।
121 पर ऑल आउट हुई DC
वानखेड़े स्टेडियम पर 181 रन का टारगेट चेज कर रही दिल्ली कैपिटल की टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट झटके।
Mumbai Indians in Playoff: सूर्य ने रचा इतिहास
सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चल रहे मौजूदा सीजन के अपने टीम के 13वें लीग मैच के दौरान इतिहास रच दिया है. सूर्य ने टेम्बा बावुमा के T20 में लगातार सबसे ज्यादा 25+ स्कोर बनाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. बावुमा और सूर्या दोनों ने लगातार 13 मैचों में 25+ स्कोर बनाए.
सूर्य मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 43 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए और हार्दिक पंड्या की टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में मदद की. IPL के मौजूदा सीजन में सूर्य ने अब तक खेले गए 13 मैचों में कुल 582 रन बनाए हैं.
रोहित रहे फ्लॉप
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ फिर से संघर्ष करते दिखे. MI के सलामी बल्लेबाज मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बनकर पांच रन पर सस्ते में आउट हो गए. रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की गेंद को सीधे विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों में दे मारा. इस विकेट के साथ DC को बड़ा फायदा हासिल हुआ.
