Contents
तेज शोर, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल
Mumbai Hawda Train Accident : देश में आए दिन ट्रेन हादसों की खबरें आ रही हैं अब हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस आज सुबह झारखंड में चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, 20 लोग घायल हैं।
हादसे की जगह पर मालगाड़ी का एक डिब्बा पहले ही पटरी से उतर चुका था। दूसरी पटरी पर आ रही मुंबई-हावड़ा मेल के डिब्बे भी पटरी से उतर रही मालगाड़ी से टकरा गए। और ट्रेन संख्या 12810 मुंबई-हावड़ा ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।
जानिए हादसा कैसे हुआ?
दो दिन पहले एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। जिनके वैगन अभी भी ट्रैक पर थे। मुंबई मेल एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ही ट्रैक पर पड़े कुछ डिब्बों से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रैक पर 18 बोगियां पलट गईं। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हादसा चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के बाराबांबो रेलवे स्टेशन के पास पोल नंबर 219 के पास हुआ। हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।