CCTV आया सामने
घायलों को मुबंई के रजवाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि साड़ी की दुकान के बाहर कुछ लोग बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बस ने अनियंत्रित होकर भीड़ को कुचल दिया। कुछ लोग जान बचाने के लिए तेजी से दुकान के अंदर दौड़े, लेकिन कुछ बस की चपेट में आ गए।
View this post on Instagram
Mumbai Bus Accident: 13 लोग आए चपेट में
ये हादसा सोमवार रात करीब 9.30 बजे हुआ। भांडुप स्टेशन के बाहर बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की इलेक्ट्रिक बस टर्न ले रही थी तभी अचानक चालक का बस से कंट्रोल छूट गया। बेकाबू बस भीड़ में घुस गई और 13 लोग उसकी चपेट में आ गए।

बस ड्राइवर हिरासत में
हादसे के बाद बस ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और BEST की टीम मौके पर पहुंची। बता दे कि, बस ने एक बिजली के खंभे को भी टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया।
कैसे हुआ हादसा?
बस ड्राइवर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बस टर्न करते वक्त गलती से एक्सीलेटर दब गया और हैंड ब्रेक से कंट्रोल छूट गया। पुलिस आरोपी बस ड्राइवर के इस दावे की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर नशे की हालत में नहीं था। पुलिस इलाके के और भी CCTV फुटेज खंगाल रही है।

5 लाख की आर्थिक सहायता
Mumbai Bus Accident: हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताया, और मृतकों के परिजन को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह घटना बेहद दुखद है।
मुंबईतील भांडूप रेल्वे स्थानकानजीक झालेल्या एका दुर्दैवी अपघातात 4 जणांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
या घटनेत 9 जण जखमी झाले असून त्यांना लवकर बरे वाटावे, अशी मी ईश्वरचरणी प्रार्थना करतो.
मृतांच्या वारसांना 5 लाख रुपये…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 29, 2025
