Mukhyamantri sehat yojna: मान सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ के तहत सेहत कार्ड की शुरुआत की है. यह महज कोई सरकारी योजना नहीं यह पंजाब के हर घर के लिए सेहत की गारंटी साबित हो रही है.

बता दें की पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि.. असली राजनीति वादों में नहीं काम करने में होती है.
यह पंजाब के हर घर के लिए सेहत की गारंटी
मान सरकार ने मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत सेहत कार्ड की शुरुआत की. और यह महज कोई सरकारी योजना नहीं बल्कि यह पंजाब के हर घर के लिए सेहत की गारंटी है.
Mukhyamantri sehat yojna: इस कार्ड से प्रदेश के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
जानकारी के अनुसार पंजाब की भगवंत मान सरकार के मंत्री सुविधाजनक दफ्तरों से निकलकर गली-मोहल्लों में उतर चुके है. और घर-घर जाकर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह खुद घर-घर जाकर लोगों को सेहत कार्ड के बारे में जागरूक कर रहे है.
मैदान में उतरकर लोगों तक यह सुविधा पहुंचाने में लगे हुए
इसके साथ ही हरभजन सिंह ईटीओ भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मैदान में उतरकर लोगों तक यह सुविधा पहुंचाने में लगे हुए है.
जो बात इस योजना को खास बनाती है, वह है सरकार की ज़मीनी मेहनत है, और पंजाब के मंत्री और विधायक खुद लोगों के घर-घर जा रहे है. वे परिवारों से बैठकर बात कर रहे है, उन्हें इस योजना की पूरी जानकारी दे रहे है.
