
इस फसल की बढ़ाई MSP, MP के किसानों को मुनाफा
MSP Price MP: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने सोयाबीन की एमएसपी पर 6 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है.
सेंट्रल कैबिनेट ने खरीफ की प्रमुख फसलों के एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. इस वृद्धि की वजह से मध्य प्रदेश के किसानों को अब सोयाबीन की फसल पर जमकर फायदा मिलेगा. इसके साथ ही किसानों को मूंग की उपज पर भी नई एमएसपी का फायदा मिलेगा.
Read More- T-20 World Cup Semi-Final 2- 140 करोड़ लोगों का सपना, वर्ल्डकप बनाना है अपना
MSP Price MP: सोयाबीन की इतनी बढ़ी MSP
MSP Price MP: सेंट्रल कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. 2023-24 में ये 4600 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे 2024-25 के लिए 292 रु प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. पिछले साल से तुलना की जाए तो सोयाबीन पर ये 6 प्रतिशत की एमएसपी वृद्धि है. इसी प्रकार मूंग का न्यूनतम 8558 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8682 रु प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
MSP Price MP: एमपी के किसानों का बढ़ेगा मुनाफा
कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में से एक है, सरकार द्वारा सोयाबीन और मूंग पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से यहां के किसानों को खासा लाभ मिलेगा. दरअसल, मध्यप्रदेश में सोयाबीन और मूंग की जमकर पैदावार होती है. ये ऐसे फसलें हैं जिन्हें खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाया जाता है और ये किसानों को त्वरित आर्थिक लाभ भी देती हैं