MS Dhoni Praise Puthur: 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जीत भले ही चेन्नई की हुई हो लेकिन मुंबई टीम से डेब्यू करने वाले केरल के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने शानदार प्रदर्शन किया।
Read More: SRH vs RR IPL 2025 Result: सनराइजर्स हैदराबाद टीम 4 विकेट से जीती…
आपको बता दें कि, 23 साल के पुथुर ने विकेट लेकर तीन बेहतरीन खिलाड़ियो ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को क्लीन बोल्ड कर दिया, पुथुर की हर तरफ सराहना हो रही है। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और चेन्नई के मशहूर खिलाड़ी एमएस धोनी भी पुथुर के प्रदर्शन से काफी प्रभवित हुए और दोनों ने तारीफ की।
MS Dhoni Praise Puthur: धोनी ने दी साबसी..
पुथुर के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर मैच खत्म होने के बाद धोनी ने विग्नेश के पास जाकर उनके प्रदर्शन की तारीफ की और उनकी पीठ थपथपाई। रवि शास्त्री, जो उस वक्त कमेंट्री कर रहे थे, बोले – “ये पल विग्नेश कभी नहीं भूलेगा।” वाकई यह पल पुथुर के लिए काफी यादगार पल रहेगा।

म्हाम्ब्रे युवा स्पिनर की तारीफ
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे युवा स्पिनर की तारीफ करते हुए कहा कि – “मुझे लगता है कि हमारी स्काउटिंग टीम कुछ श्रेय की हकदार हैं। हमारे पास कुछ बेहतरीन लोग हैं जो वास्तव में टैलेंट का समर्थन कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस का नजरिय हमेशा किसी भी चीज से ज्यादा संभालवाओं को देखने के बारे में रहा है।”

म्हाम्ब्रे ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होनें बताया कि-
“जब हमारे एक ट्रायल के दौरान उसे देखा गया, तो हमने उसकी क्षमता को देखा, ना कि इस बात पर ध्यान दिया कि उसने पहले कितना क्रिकेट खेला है.यह साफ था कि उसमें कुछ खास था और आप आज वास्तव में इसे देख सकते हैं”।

MS Dhoni Praise Puthur: आगे कहा कि-
“चेन्न्ई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना कभी भी आसान नहीं होता है.यह एक बड़ा मैच है,लेकिन जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया, मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें सलाम है.वह अपने आप को संभाले रखने और दबाव को शानदार तरीके से संभालने में सक्षम था, जिसने मुकाबले में हमारी वापसी कराई. मैं उसके प्रदर्शन से काफी हूं।”
कौन है विग्नेश पुथुर?
24 वर्षीय विग्नेश पुथुर डेब्यू में 3 विकेट लेकर चारो तरफ छा गए हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। विग्नेश केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं, इन्होंने IPL के डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी। पुथुर ने महज 11 साल की उम्र से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है। उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं।

कप्तान गायकवाड और रचिन रवींद्र की फिफ्टी…
कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 7वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली थी। उन्होंने 22 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। ऋतुराज गायकवाड 26 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

वहीं रचिन रवींद्र ने भी शानदार पारी खेलते हुए अंत तक बने रहें साथ ही अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 45 गेंद में 65 रन बनाकर नबाद रहें। जिसमें 4 छक्के, 2 चौके शामिल हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार पारी से टीम को जीत दिलाने में अहम हिस्सेदारी निभाई।
