MS Dhoni Dream Team Players: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी की गिनती दुनिया के महान क्रिकेटर्स में होती है, वो विकेटकीपर के साथ- साथ बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उन्होंने अपने करियर में सचिन, द्रविड़, गांगुली जैसे महानत खिलाड़ियों के साथ खेला है, इन दिग्गजों की छत्रछाया में धोनी ने खुद को निखारा और टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, साथ ही मॉडर्न समय के दो सबसे चहीते फेमस खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ भी खेला हालांकि अपनी ड्रीम टीम चुनते हुए धोनी ने इन दोनों खिलाड़ीयों का नाम ही नहीं लिया।
Read More: Cricketer Dhawan Relationship: ‘सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड’ धवन ने किया खुलासा..
MS Dhoni Dream Team Players: धोनी ने चुनी ड्रिम टीम..
एक पॉडकास्ट में माही से ड्रीम टीम चुनने को कहा गया तो धोनी ने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम लेते हुए कहा कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं,जिन्हें वह अपने टॉप ऑर्डर में रखना चाहेंगे।
‘मैं अपने भारतीय खिलाड़ियों, वीरू पा (वीरेंद्र सहवाग) को ही ओपनिंग के लिए चुनूंगा.तो वीरू पा, सचिन, दादा (सौरव गांगुली), क्योंकि आप जानते हैं, बात यह है कि हर किसी को उनके पीक पर कल्पना कीजिए और खूबसूरती यह है कि जब आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो आपको लगेगा कि उनसे बेहतर कोई नहीं है,लेकिन क्रिकेट उतार-चढ़ाव का खेल है.इसलिए किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन बड़े होते हुए हमने इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देखा है’

एमएस धोनी ने अपने बैटिंग ऑर्डर में युवराज सिंह को भी शामिल किया और एक ओवर में उनके छह छक्कों का जिक्र किया. इसके बाद धोनी ने ड्रीम टीम का नाम बताने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने कहा कि वह किसी एक को नहीं चुन सकते, लेकिन सभी का लुत्फ उठाना चाहेंगे. उन्होंने कहा-
“देखिए, जब युवी (Yuvraj Singh) 6 छक्के मार रहे थे, तो मुझे किसी और को देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी. तो फिर मैं किसी एक को क्यों चुनूं? मैं तो सभी को एंजॉय करना चाहता हूँ. इन सभी ने भारत के लिए योगदान दिया है, हर टूर्नामेंट में जीत दिलाने की कोशिश की है,” धोनी ने कहा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहले की तरह हर चीज रिकॉर्ड नहीं होती थी. कई ऐसे प्रदर्शन होंगे जिनके बारे में उन्हें भी नहीं पता होगा. कुछ पीढ़ियों की जानकारी हमें नहीं है, लेकिन जिन प्रतिभाओं को हमने देखा, वो अपने पीक पर ‘माइंड ब्लोइंग’ थीं।”
Question: Players you would like to see them play together – pick any from any generation, any Era, any Country?
MS Dhoni said “I would stick to my Indian players – Viru pa opening, Sachin, Dada – growing up, we have all seen these players perform – Yuvi hitting the six sixes”. pic.twitter.com/gGNKxu6FUa
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
MS Dhoni Dream Team Players: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को साल 2020 में माही ने कह दिया था अलविदा..
साल 2020 में सबके चहिते माही ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, हालांकि आईपीएल 2025 में धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। एक समय में शानदार फिनिशर रहे धोनी इस वक्त अपनी बैटिंग फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लोग उनके बैटिंग नंबर को लेकर भी खूब भड़के और आलोचकों के निशाने पर रहें। क्योकि उन्होंने पिछले तीन मैचों में केवल 30, 16, और नाबाद 30 रन बनाए हैं।
इस बीच, धोनी के संन्यास को लेकर अफवाहें फैलने लगीं, खासकर जब उनके माता-पिता पहली बार मैदान पर मैच देखने आए। हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान था। धोनी फिलहाल टीम के साथ जुड़े हुए हैं और 8 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर नजर आएंगे।
