Mrunal Statement on Anushka Sharma: सीता रमण फिल्म की फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई। हाल हि में वो पहले अपने पूराने बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। और अब उनके एक बयान की वजह से फिर से सुर्खियो में आ गई हैं। उन्होंने बिना नाम लिए अनुष्का शर्मा पर तंज कसा।
Read More: Priya Marathe Passed Away: महज 38 साल की उम्र में पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस का निधन!
आखिर मृणाल ने क्या कहा…
हाल हि में एक पॉडकास्ट में मृणाल से पूछा गया कि – क्या उन्होंने कोई ऐसी फिल्म छोड़ी है , जो बाद में काफी हिट रही हो। इस पर मृणाल ने कहा कि – ‘ऐसी बहुत सी हैं, दरअसल, मैंने न कर दिया, क्योंकि मैं तैयार नहीं थी। जरूर कंट्रोवर्सी हो जाएंगी। फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन फीमेल एक्ट्रेस को आगे बढ़ने में फायदा नहीं मिला। लेकिन फिर मैंने एहसास किया कि अगर मैंने उस समय वो फिल्म कर ली होती, तो मैं खुद को खो देती। वो इस वक्त काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मैं कर रही हूं, ये अपने आप में एक जीत है।’
उन्होंने आगे कहा कि-
‘मुझे इंस्टेंट आनंद, इंस्टेंट पहचान और इंस्टेंट फेम नहीं चाहिए, क्योंकि जो चीजें जल्दी मिलती हैं वो जल्दी चली भी जाती हैं।’
Mrunal could have avoided that last part , she really gives out mean girl energy …. pic.twitter.com/cUsaaJwsxp
— ash 💅 (@ashilikeit) August 31, 2025
वीडियो आते ही यूजर्स ने किया एक्ट्रेस को किया ट्रोल…
वीडियो आने के बाद अनुष्का शर्मा के फैंस ने मृणाल को जमकर ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ‘अगर ये अनुष्का की बात कर रही है तो… मृणाल वाकई में बेवकूफ है।’ , एक ने लिखा कि- ‘मुझे लगता है ये अनुष्का की बात कर रही है।’, एक ने लिखा कि – ‘अनुष्का एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, ये उसके लेवल पर नहीं पहुंच सकती चाहे अनुष्का सालों तक काम न करे और ये करे।’, एक ने लिखा कि- ‘मृणाल रेसलर की तरह दिखतीं और उन्हें इस फिल्म से बहुत फायदा होता। सलमान और अनुष्का की केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी, अच्छा हुआ जो मृणाल ने फिल्म नहीं की।’
मृणाल ठाकुर ने नहीं छोड़ी थी सुल्तान, बल्कि हुई थीं रिप्लेस..
फिल्म सुल्तान की शुरुआत में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को कास्ट करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया और उनकी जगह अनुष्का शर्मा को लिया गया।

दरअसल, एक बार शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे। उस दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने खुद यह किस्सा शेयर किया था। सलमान ने बताया कि उनके एक जानकार मृणाल को उनके फार्महाउस पर लेकर आए थे। उस वक्त मृणाल काफी पतली थीं और इसी वजह से सलमान ने कास्टिंग टीम को बदलाव करने का सुझाव दिया था।
आखिरकार, फिल्म सुल्तान में अनुष्का शर्मा को फाइनल कर लिया गया और उन्होंने सलमान खान के साथ लीड रोल निभाया।
