Mridul Natalia Video Viral: बिग बॉस 19 के फेमस एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने बिग बॉस 19 की एक्स को कंटेस्टेंट नतालिया से मुलाकात की और उनके साथ रोमॉटिंक अंदाज में नजर आएं। उन्होंने नतालिया को सबके सामने गुलाब भी दिया। दोनों साथ में काफी खुश और खूबसूरत लग रहें हैं। बिग बॉस हाउस के अंदर भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। अब बाहर दोनों को साथ देख फैंस काफी खुश हैं, दोनों का खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है।
Read More: Celina Jaitly Accuses husband: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने हसबैंड पर लगाया प्रताड़ना का आरोप!
मृदुल और नतालिया का वीडियो वायरल
नतालिया और मृदुल दोनों एक- दूसरे के साथ रोमॉटिंक अंदाज में नजर आ रहें हैं, मृदुल ने पहले अपने हाथों से उनके ड्रेस को पैर के पास से हटाया जो उनके संस्कार और डिसेंसी को दर्शता है। फिर मृदुल ने रोज अपने पॉकेट से निकालकर नतालिया को दिया वो मुस्कुराने लगी। फिर दोनों ने मीडिया के सामने पोज दिया।
View this post on Instagram
मृदुल ने ब्लैक कलर का कोट पैंट शूट पहन रखा है। और नतालिया ने व्हाइट कलर की स्लीव लेस स्टाईलिश ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। उनकी स्माइल उनके चेहरे पर चार चांद लगा रही है।

बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट ने किया रियूनियन
बिग बॉस से कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके है, जिसमें से कुनिका, नतालिया , नगमा, आवेज, नीलम, नतालिया और मृदुल एक साथ नजर आएं और सबने मृदुल के द्वारा सबसे ज्यादा बोले जाने वाला वर्ड ‘shade’ सबने पैपाराजी के सामने कहते हुए पोज दिएं।
सारे कंटेस्टेंट जितना बिग बॉस हाउस में लड़ाई की, बाहर उतने ही फ्रैंक और खुश एक -दूसरे के साथ नजर आएं।
मृदुल ने नीलम का किया मेकअप
एक वीडियो में मृदुल बिग बॉस 19 की एक्स को कंटेस्टेंट नीलम गिरी का मेकअप करते और उनकी खिचाई करते नजर आ रहें हैं। दोनों में किसी बात को लेकर हंसी -मजाक चल रहा है, जिसका वीडियो नीलम और मृदुल ने जॉइंट अकाउंट के साथ डाला।
View this post on Instagram
