MR.AYYER KUNWARE: टीवी का सबसे ज्यादा पसंदीदा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा,जिसे हर घर में देखा जाता है. और इसे ना केवल बच्चे पसंद करते है.बल्कि घर में मौजूद हर उम्र के लोग इसे देखते है. यह सिरियल का करिब 19 साल से टीवी पर देखा जा रहा है. और आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते है कि, मिस्टर अय्यर का रोल प्ले करने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे को आज हर कोई इसी नाम से जानता है।’तारक मेहता’ ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया है। हालांकि, जहां शो में वह बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता के पति का रोल निभाते हैं, वहीं असल जिंदगी में अभी उनकी शादी नहीं हुई है.

एक्टर तनुज 44 साल की उम्र में भी सिंगल ही हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने सिंगल स्टेटस और शादी पर बात की।उन्होंने कहा कि वह रियल लाइफ के पोपटलाल हैं। दरअसल ‘तारक मेहता’ में पोपटलाल की शादी अब तक नहीं हुई और लाख कोशिशों के बावजूद कुंवारा ही है। इस किरदार को शो में श्याम पाठक निभाते हैं।
MR.AYYER KUNWARE: इस कारण नहीं हुई शादी?
एक्टर तनुज से जब पूछा गया कि क्या बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें पर्सनल लाइफ के लिए वक्त नहीं मिलता, तो बोले- हो सकता है, पर मुझे वजह नहीं पता।’ इसका मतलब है कि एक्टर तनुज शादी से मूड में बिलकुल नहीं,वह सिर्फ सिरीयल में ही शादी-शुदा नजर आ रहे है.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
MR.AYYER KUNWARE: दिलीप जोशी के साथ काम करने पर बोले तनुज

तनुज महाशब्दे ने जेठालाल यानी दिलीप जोशी संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर की। एक्टर ने कहा, ‘जब शो शुरू हुआ था, तो मेरे लिए साउथ इंडियन किरदार प्ले करना काफी चैलेंजिंग था। शुरुआत में मैं लाइनों को बहुत तेजी से बोलता था, लेकिन एक वक्त पर दिलीप जोशी ने इस रोल में मेरी काफी मदद की। असित भाई ने भी बहुत हेल्प की। इतनी मदद की कि मैंने उस रोल में घुसना शुरू कर दिया। अब मेरी बॉडी लैंग्वेज और पूरी पर्सनैलिटी ही साउथ इंडियन की हो गई है।’
