दो तस्कर गिरफ्तर,9 क्विंटल डोडा चूरा जब्त

MP CRIME: सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो जावरा सेल की टीम ने चित्तौड़गढ़-बारां हाईवे पर कोटा हैंगिग ब्रिज के पास एक पिकअप वाहन की घेराबंदी कर डूडा चूरा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 9 क्विंटल 11 किलो 540 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है। इस दौरान तस्करों ने पिकअप वाहन से NCB की गाड़ी को फिल्मी अंदाज में टक्कर मारी।
MP CRIME: तस्करों ने एनसीबी की गड़ी को टक्कर मारी
तस्कर नीमच जिले के मनासा क्षेत्र से डोडा चूरा तस्करी कर राजस्थान के बीकानेर ले जा रहे थे। NCB की टीम ने जब पिकअप वाहन की घेराबंदी की तो पिकअप सवार आरोपियों ने भागने के लिए एनसीबी की गाड़ी को टक्कर मारी। पिकअप को रिवर्स लेकर एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
MP CRIME: दो तस्कर पकड़े गए
तस्कर फिर भी नहीं रुके। उन्होंने फिर भागने की कोशिश में गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और CBN की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में CBN टीम में शामिल एक ड्राइवर के पैर में चोट लगी है। फिलहाल इस संबंध में आरकेपुरम थाने में शिकायत नहीं है। पकड़े गए दोनों तस्कर 23 से 24 साल के हैं। इनमें एक नागौर और दूसरा बीकानेर का रहने वाला है।
45 बोरियों में भरा डोडा-चूरा जब्त
टीम ने ड्राइवर को 20 फीट दूरी तक पीछा करके पकड़ा, जबकि एक टीम ने तस्कर के साथी को दबोच लिया। पिकअप से 45 बोरियों में भरा डोडा-चूरा जब्त किया है। पिकअप, मादक पदार्थ और दोनों तस्करों को टीम साथ ले गई। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।