Contents
देखरेख के अभाव में धूल फाक रही करोड़ो की बिल्डिंग
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सरकार बदलीं,जनप्रतिनिधि बदले ,समय बदला लेकिन अगर कुछ नहीं बदला, तो जीर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग! जहां सरकार के खजाने से खुला अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से मवेशियों का अड्डा बन गया है
Read More: गोवर्धन पूजा पर ‘खतरनाक खेल’
MP NEWS: करोड़ों की कीमत से बना उप स्वास्थ्य केंद्र
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जीर पंचायत से है जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर सुर्खियां बटोरने में लगी रहती है तो वही दूसरी ओर करोड रुपए की कीमत से बनाई गई उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग धूल फाकने के साथ पशु अड्डा बनकर रह गया!
Watch this: प्याज घोटले के बाद चर्चे में ये मंडी
MP NEWS: धूल फाक रही करोड़ों की बिल्डिंग
10 वर्ष से बनाकर छोड़ दी गई बिल्डिंग अभी तक प्रशासन के द्वारा नहीं हो पाया सुनिश्चित जनता के टैक्स से करोड़ों रुपए की लागत मे बनाई गई उप स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग अपनी राह देख रही है ताकि कोई आए और हमें संभाले 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नर्स की नहीं हो पाई पदस्थापना कैसे होगी मरीजों का भला! और तो और विधायक सांसद की भी नहीं पड़ती नजर!
MP NEWS: 10 साल बाद भी शुरु नहीं हुआ स्वास्थ्य केंद्र
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि 10 वर्ष से ज्यादा समय बीत गए लेकिन अभी तक उप स्वास्थ्य केंद्र संचालन नहीं हो पाया लिहाजा है कि अच्छी खासी बिल्डिंग जर्जर बनकर रह गया जिससे हम लोगों को इलाज कराने के लिए 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है,जिंदगी मौत से लड़कर झोला छाप डॉक्टर के शरण में जाना पड़ता है!