आशिक ने Nude Video मंगवाकर कर ली लाखों रुपये की ठगी
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 34 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी को WhatsApp पर डिजिटल इश्क का जाल इस कदर भारी पड़ा कि उसने न सिर्फ अपनी इज्जत गंवाई बल्कि 3.76 लाख रुपये भी ठगा दिए गए। महिला ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और केस की जांच शुरू हो चुकी है।
WhatsApp चैट से शुरू हुआ प्रेमजाल
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई दोस्ती मे महिला इतनी अंधी हो गई कि उसने अपना न्यूड वीडियो तक बनाकर भेज दिया. उसके बाद ठग ने उसे गिफ्ट भेजने के बहाने उससे तीन लाख 76हजार रुपये भी ठगे. फिर वीडियो के नाम पर जब ब्लैकमेलिंग शुरू की तब महिला थाने पहुंची. महिला ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसके मुताबिक महिला के पास एक माह पहले 923007507684 से वॉटसएप कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद का नाम विपिन और खुद क़ो एनआरआई विदेश में रहने वाला बताया और कहा कि वह उससे दोस्ती करना चाहता है. उस दिन के बाद से अपने डॉक्टर पति से छुपकर महिला और युवक के बीच नियमित और लंबी-लंबी बातचीत शुरू हो गई, जो कुछ दिनो में प्रेम से भरी चर्चाओं में बदल गई.
आशिक की डिमांड पर न्यूड हुई बीबी
कथित आशिक ने महिला को लंदन आने के लिए कहा, लेकिन डॉक्टर की पत्नी ने इंकार कर दिया. फोन पर परवान चढ़े इस डिजिटल इश्क में पीड़िता से आरोपी विपिन ने फोटो मांगने शुरू कर दिए. पीड़िता ने भी आरोपी युवक को अपने कई फोटो विश्वास पर भेज दिए . आरोपी युवक की डिमांड पर महिला ने अपना न्यूड वीडियो बनाकर युवक के वॉटसएप नंबर पर भेज दिया.
तोहेफे के लिए मंगाया आधार OTP
वीडियो भेजने के बाद आरोपी युवक ने पीड़ित महिला से तोहफा भेजने के नाम पर उसके आधारकार्ड की कॉपी भी वॉट्सएप पर ले ली. इसके बाद आरोपी युवक ने महिला को बताया कि उसने एक पार्सल भेजा है, उसे तुम ले लेना. पार्सल पर एड्रेस और फोन नंबर भी लिखा होना बताया. अगले दिन महिला के नंबर पर 9459316606 से कॉल आया.
कॉल करने वाले ने कहा कि…
आपका पार्सल आया है और वह एयरपोर्ट से बोल रहा है.
इस पार्सल को लेने के लिए 15 हजार रुपए जीएसटी के चुकाने होंगे.
लिहाजा महिला ने 15 हजार का पेमेंट कर दिया.
इसके बाद युवक ने डॉलर चेंज करने के नाम पर 46 हजार, गाड़ी आगे बढ़वाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार, परमिट कार्ड बनवाने के नाम पर 1 लाख 15 हजार व सामान की रसीद बनवाने के नाम पर 80 हजार पेमेंट अलग-अलग एकाउंट नंबरो व मोबाइल नंबरों से करने को कहा. पीडिता ने बातों में आकर आरोपी विपिन को फोन पे ऐप के जरिए 3 लाख 76 हजार का पेमेंट कर दिया.
वीडियो वायरल की धमकी पर टूटा भ्रम
17 सितंबर को फिर से आरोपी युवक विपिन ने महिला को फोन किया और 2 लाख 85 हजार रुपए की मांग की. महिला जब रुपए देने से इंकार किया तो युवक अपने असल रूप मे आ गया, उसने कहा कि पार्सल वाले युवक से बात कर लो. जब महिला ने उससे बात की तो उसने सीधी धमकी दी कि पैसे देने पड़ेंगे, अगर नहीं दिए तो तुम्हारा न्यूड वीडियो वायरल कर देंगे. यकीन दिलाने के लिए अनजान युवक ने वह वीडियो भी भेजा जो महिला ने विपिन को भेजा था. इसे देख महिला के पैरों तले जमीन ही खिसक गई और वह समझ गी कि वह बुरी तरह फंस चुकी है.
पुलिस जांच में जुटी
क्राइम ब्रांच टीम मामले की जांच कर रही है. जैन का कहना है कि सोशल मीडिया या फोन पर अनजान लोगों से दोस्ती करना खतरनाक हो सकता है. किसी भी प्रकार के निजी वीडियो या फोटो साझा करने से पहले पूरी तरह पड़ताल कर लेना जरूरी है. अगर किसी से ब्लैकमेलिंग का सामना हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
Read More:- मोबिक्विक के एप अपडेट: सिक्योरिटी चूक से रातों-रात लखपति बने लोग
