MP Weather Update Hindi: मध्यप्रदेश में बुधवार को भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है। इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। छतरपुर के बमनोरा में मंगलवार शाम धसान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे 59 लोग टापू पर फंस गए। पुलिस और एसडीईआरएफ ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
Read More- Afg Vs Nz Series Update: अफगानिस्तान का होमग्राउंड बदला, यहाँ होगी न्यूजीलैंड के साथ सीरीज
तालाबों में पानी का स्तर बढ़ा
लगातार हो रही बारिश से मध्यप्रदेश की नदियों, बांधों और तालाबों में पानी का स्तर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में इंदिरा सागर, तिघरा, तवा और बरगी जैसे बड़े डैमों में 3 से 6 फीट तक पानी बढ़ा है। बैतूल के सतपुड़ा, मंडला में नैनपुर के थावर और श्योपुर के डैम के गेट खोलने पड़े हैं। प्रदेश में अब तक औसत 13.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि इस सीजन का करीब 38% है। हालांकि, यह सामान्य से 2% कम है।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
MP Weather Update Hindi: वैज्ञानिक ने दिया बयान
आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन अभी प्रदेश में सक्रिय है। लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया है और मानसून ट्रफ लाइन भी प्रदेश से गुजर रही है। राजस्थान और उत्तरप्रदेश के ऊपर भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है।