MP Weather Toady: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा भी जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. प्रदेश के करीब आधे हिस्से में सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रही. मौसम विभाग ने 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया था. इनमें से अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहा. कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर रही इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
MP Weather Toady: कोहरा के कारण कई ट्रेन लेट हुई
इसके अलावा दक्षिण एक्सप्रेस 4 घंटे लेट है और मालवा एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है। ये सभी ट्रेनें ग्वालियर, बीना, इंदौर, इटारसी और खंडवा से होकर गुजरेंगी।
MP Weather Toady: घना कोहरा का दिखा प्रभाव
इससे पहले, सोमवार को भी घने कोहरे का असर दिल्ली-भोपाल उड़ानों के साथ रेल यातायात पर साफ नजर आया। सोमवार को दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट मौसम खराब होने के कारण कैंसिल कर दी गईं। ये फ्लाइट दोपहर और रात की थीं। इंडिगो की सुबह की फ्लाइट करीब चार घंटे देरी से दोपहर लगभग 2 बजे भोपाल पहुंची।
READ MORE :MP Viral News: शादी में 70 लाख की आतिशबाजी का दावा !
कई जिलों में कोहरा का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, अशोकनगर, भिंड, टीकमगढ़, दतिया, निवाड़ी, रीवा, पन्ना, सतना, छतरपुर, मऊगंज और सीधी में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि भोपाल, विदिशा, दमोह, सागर, कटनी, जबलपुर, उमरिया, मैहर, सिंगरौली और शहडोल में येलो अलर्ट जारी किया था. इस दौरान यहां का न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के बीच रहा. इसी तरह टीकमगढ़ में भी घना कोहरा छाया रहा. इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा था.
Read More-Tale Wali Mata Ka Mandir: एक ऐसा मंदिर जहां दुश्मनों के लिए लोग लगाते हैं ताले!
17 दिसंबर से नया सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, नए नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) 17 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। जिसका असर एमपी में अगले दो-तीन दिन में दिखाई देने लगेगा। इसके पीछे ही एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है। इससे ठंड का असर और भी बढ़ेगा।
